Maruti Alto खरीदना हुआ बच्चों का खेल, बस स्मार्टफोन की कीमत पर ले जाए घर, माइलेज के साथ फीचर्स भी जबरदस्त 

Maruti Alto Emi plan: मारुति भारती बाजार की सबसे अधिक रिलायबल और जानी मानी कार निर्माता कंपनी के तौर पर सामने आती है। भारतीय बाजार में सबसे सस्ती चार पहिया वाहन की बात करें तो उसमें सबसे पहला नाम मारुति अल्टो का ही आता है, अगर आप 4 पहिया वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर हम आपके लिए बेहतरीन विकल्प लेकर आए हैं। आप मारुति अल्टो k10 को केवल ₹10,000 की आसन मासिक Emi पर अपने घर लेकर जा सकते हैं, इसके बारे में आगे सारी जानकारी दी गई है। ‌

मारुति अल्टो k10 सबसे सस्ती कीमत में आने वाली और 33 का माइलेज का दावा करने वाली एक बेहतरीन गाड़ी है। 

Maruti Alto K10 Price in India 

मारुति अल्टो k10 की कीमत भारतीय बाजार में 3.99 लाख रुपए से 5.96 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। ऑटो k10 को कुल 4 वेरिएंट और सात रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। इसमें आपको 214 लीटर का एक अच्छा खासा बूट स्पेस ऑफर किया गया है। ‌

2024 Maruti Alto K10 Best Emi plan 

2024 Maruti Alto K10
2024 Maruti Alto K10

आप मारुति अल्टो k10 को केवल एक लाख रुपए की डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं, इसके बाद आपको अगले 4 सालों तक 9.8% ब्याज दर के साथ हर महीने 9,339 का ईएमआई जमा करवाना होगा। 

ध्यान रखें: यह Emi प्लान आपके शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकता है। हमारा अनुरोध है कि अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें। 

इंजन और माइलेज 

ऑटो k10 को संचालित करने के लिए 1.00 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड एमटी ट्रांसमिशन के साथ आती है। यह इंजन 67 Bhp और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसके साथ ही इसे सीएनजी संस्करण में भी पेश किया जाता है, जहां पर यह 57 Bhp और 82 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। 

कंपनी दावा करती है कि यह सबसे अधिक माइलेज सीएनजी तकनीकी के साथ 33.85 का देती है, पेट्रोल इंजन के साथ 24.90 kmpl का माइलेज का दावा करती है। ‌

फीचर्स और सुरक्षा 

सुविधाओं में ऑटो k10 को अब 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। अन्य हाईलाइट में इसे बिना चाबी के एंट्री, स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल, मैन्युअल एडजेस्टेबल आर्वम, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, हाइट एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, बेहतरीन सीट और स्पीकर सिस्टम दिया गया है। 

सुरक्षा सुविधा में सामने की तरफ दो एयरबैग, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा मिलता है। 

Also Read:- Maruti की New Swift ने की तबाई, टाटा ओर ह्यूंडई का जीना हराम, सुपर फीचर्स के साथ बेहतरीन पॉवर 

Also Read:- Maruti Baleno बनी ममी पापा की पहली पसंद इसके हाई टेक फीचर ने जीता सबका दिल, जाने डिटेल 

Also Read:- Toyota की तगड़ी बेज़्जती कर रही Maruti की सस्ती कार, 28 का ताबड़तोड़ माइलेज के साथ एडवांस फीचर्स से लैस 

vahankhabar.com

vahankhabar.com has been writing content on our website for a long time which covers news of bikes, cars and smartphones