65kmpl के फाड़ू माइलेज और गजब के फीचर्स के साथ 2024 TVS Jupiter 110 हुई लॉन्च, बस इतनी कीमत पर

2024 TVS Jupiter 110: 65kmpl के फाड़ू माइलेज और गजब के फीचर्स के साथ 2024 TVS Jupiter 110 हुई लॉन्च, टीवीएस ने अपने नए जेनरेशन वाले जूपिटर 110 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे दमदार माइलेज और बेहतरीन फीचर्स के साथ-साथ अनोखी डिजाइन के साथ मार्केट में पेश किया गया है।

टीवीएस की जुपिटर ने दशको से भारतीय मार्केट में अपनी धाक जमा रखी है, लेकिन अब इस जुपिटर का नया अवतार पहले से मौजूद जूपिटर की जगह लेगा, जिसे उसी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया, जिस पर जूपिटर 125 को तैयार किया गया था, लेकिन इस जूपिटर 110 के लुक और डिजाइन को पहले की तुलना में काफी बदल दिया गया है,

जिससे ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए खासतौर पर तैयार किया गया है, जो ग्राहकों को और भी ज्यादा पसंद आएगी। इस टीवीएस जूपिटर 110 के डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स को देखते हुए यह पता चलता है की होंडा एक्टिवा 6G को कड़ी टक्कर देगी। तो चलिए इसके बारे में और अधिक जानते हैं।

2024 TVS Jupiter 110 के नए फिचर्स 

टीवीएस जुपिटर 110 के नए फीचर्स की बात करें तो इसमें एक एलइडी डिस्पले दिया गया है। जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है, जिससे राइडर अपने स्मार्टफोन को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अन्य फीचर्स में कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, नेविगेशन, वॉयस असिस्टेंट, मोबाइल चार्ज करने के लिए एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और हेजर्ड लाइट की सुविधा दी गई है।

इसके अलावा इसमें इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर के साथ ऑल एलइडी लाइट सेटअप दिया गया है। इसमें फाइंड मी का एक स्पेशल फीचर्स दिया गया है, जिससे आप अपने स्कूटर को भीड़ भाड़ वाले पार्किंग में भी आसानी से ढूंढ सकते हैं।

2024 TVS Jupiter 110
2024 TVS Jupiter 110

2024 TVS Jupiter 110 की कीमत

टीवीएस जुपिटर 110 को भारतीय बाजार में बहुत ही किफायती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर को कुल चार वेरिएंट और 6 रंग विकल्प के साथ पेश किया गया है। इस टीवीएस जूपिटर 110 के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 73,700 है और इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत 87,250 है। यह कीमत दिल्ली की एक्स शोरूम कीमत है।

2024 TVS Jupiter 110 इंजन 

टीवीएस जूपिटर 110 मैं 113.3 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8 बीएचपी की पावर और 9.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इसमें IGo असिस्ट फीचर्स दिया गया है, जो राइडिंग के वक्त ओवरटेकिंग में मददगार साबित होती है।

2024 TVS Jupiter 110 माइलेज

टीवीएस जुपिटर 110 के माइलेज की बात करें तैयार स्कूटर अपने दमदार इंजन के साथ 65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देने का दावा करती है। इसके अलावा इस स्कूटर में 5.1 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

Read More:- KTM की सुरमा बना देगी Yamaha की ये लाजवाब बाइक, 60 के माइलेज के साथ बना रही सबको दीवाना

Sudhir

Sudhir has been writing content in the automobile and tech category for a long time. He is a professional content writer and has an experience of almost 4 years