2024 Yamaha R15 Carbon Edition ने किया हंगामा, गजब के लूक और फीचर्स के साथ मचाई खलबली

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2024 Yamaha R15 Carbon Edition: यामाहा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन R15 को लॉन्च कर दिया है। इस नए एडिशन को खास तौर पर कार्बन फाइबर एडिशन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसे भारतीय बाजार में चल रही 2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश किया गया है। 2024 यामाहा R15 कार्बन एडिशन गजब की लोक और फीचर्स के साथ अनावरण किया गया है, इसके बारे में आगे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है। 

New 2024 Yamaha R15M Carbon Edition

भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश की गई नई R15M को बेहतरीन लुक के साथ पेश किया गया है, जिसमें कि अब कार्बन फाइबर फिनिश के साथ बाइक आती है। इसमें सामने की तरफ कार्बन फाइबर ट्रीटमेंट और ग्लॉसी फिनिश दिया गया है, जो कि इसकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देती है ‌ इसके अलावा इसके पीछे की तरफ टेल सेक्शंस में भी एक नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ बेहतरीन स्पेशल सीट कर्व्स और बॉडी टेक्सचर लेआउट के साथ कई स्थानों पर कार्बन फाइबर फिनिश भी देखने को मिलता है। 

नई जनरेशन यामाहा R15 कार्बन फाइबर एडिशन भारतीय सड़कों पर एक अलग रोड उपस्थिति दर्ज करवाने वाली है। 

2024 Yamaha R15
2024 Yamaha R15

2024 Yamaha R15M Carbon Edition Engine Specifications

हालांकि नई जनरेशन में भी पुरानी जनरेशन के ही समान इंजन विकल्प मिलने वाला है। 155 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन जो की 18.1 बीएचपी और 14.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है। 

इसके साथ ही बेहतरीन राइटिंग के लिए इसे डेल्टा बॉक्स फ्रेम सस्पेंशन आगे की तरफ USD फ्रंट फ्रॉक और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। 

बाइक में सामने की तरफ 282mm डिस्क और पीछे की तरफ 220mm डिस्क यूनिट दी गई है, जो की 17 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ संचालित है। 

2024 Yamaha R15M Carbon Edition Features list 

सुविधाओं में इसे बेहतरीन टीएफटी स्क्रीन के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डे/नाइट मॉड, पार्किंग लोकेशन की जानकारी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेवीगेशन सिस्टम, जीपीएस कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल की जानकारी और गियर पोजीशन की जानकारी मिलती है। आप स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सहायता से इसको अपने मोबाइल से जोड़ सकते हैं, इसके बाद आपके मोबाइल पर आने वाले कॉल और एसएमएस की जानकारी बाइक के स्क्रीन पर ही प्राप्त कर सकते हैं। 

2024 Yamaha R15M Carbon Edition Launch Date And Price in India 

2024 यामाहा R15m कार्बन एडिशन को अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद किया जा रहा है कि इस आने वाले कुछ सप्ताह में भारतीय बाजार के अंदर पेश कर दिया जाएगा। इसके साथ ही यह सबसे ज्यादा पॉपुलर यामाहा R15 की अब तक की सबसे महंगी एडिशन होने वाली है। यामाहा R15 की कीमत भारतीय बाजार में 2.12 लाख ऑन रोड दिल्ली है। वहीं इसकी यह कीमत नॉर्मल वेरिएंट कीमत की तुलना से प्रीमियम होगी। 

ये भी पढ़ें;-Valentine Day Offer 2024 Yamaha MT 15 बस 6,200 रुपए दीजिए और पूरा मजा लीजिए 

ये भी पढ़ें;- Valentine Day Offer Honda Activa 6G बस 4,500 रुपए की EMI plan के साथ करे GF को गिफ्ट

ये भी पढ़ें;- Royal Enfield classic 350 2024 New Model ने मचाया इंटरनेट पर धमाल, गजब के पॉवर और माइलेज के साथ

vahankhabar.com

vahankhabar.com has been writing content on our website for a long time which covers news of bikes, cars and smartphones