Royal Enfield Shotgun 650 को कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है

इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड शॉटगन का हाल ही में एक नया एडिशन के साथ भी पेश किया गया है, जिसमें से कई कॉस्मेटिक परिवर्तन प्राप्त होते हैं

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की कीमत 4.14 लाख रुपए से 4.29 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है

शॉटगन 650 एक क्रूजर बाइक है, जिसे की तीन वेरिएंट और चार रंग विकल्पों के साथ पेश किया गया है

शॉटगन 650 को संचालित करने के लिए 648 सीसी bs6 इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है

यह इंजन विकल्प 7250 आरपीएम पर 46.39 बीएचपी और 5650 आरपीएम पर 52.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है

शॉटगन 650 में आपको 22 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता है। वहीं इसका टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटे का है

शॉटगन 650 में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डिजिटल ऑटोमीटर और एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है। 

Bajaj Pulsar CNG जल्द होगी लॉन्च, हुआ खुलाशा आई रिर्पोट सामने -