Matter AERA Electric Bike : भारतीय मार्केट में एक के बाद एक इलेक्ट्रिक बाइक अपने शानदार फीचर और शानदार लुक से मार्केट में फेमस हो रही है, उनमें से ही एक Matter AERA इलेक्ट्रिक बाइक. यह मार्केट में बहुत चर्चा में आ रही है. बाइक भारतीय मार्केट में दो वेरिएंट और साथ बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ में उपलब्ध है. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में कंपनी द्वारा बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर भी दिए जाते हैं, जिससे यह बाइक एक एडवांस मोटरसाइकिल बनती है. आगे Matter AERA जी और सभी जानकारी दी गई है.
Matter AERA Price and variant
अगर इस इलेक्ट्रिक बाइक के कीमत की बात करें तो यहदो बेहतरीन वेरिएंट के साथ में आती है जिसके पहले वेरिएंट की कीमत 1,84,690 लाख रुपया हैं. इस बाइक के दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,94,902 लाख रुपया हैं. इसी के साथ में इसमें 7 बेहतरीन कलर मिलते हैं, और यह बाइक मार्केट में बहुत सी बाइक को बड़ी टक्कर देती है.
Matter AERA Feature
मैटर एरा के फीचर की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें बहुत से एडवांस फीचर भी दिए गए हैं जैसे यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट सिस्टम, एसएमएसअलर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, म्यूजिक कंट्रोल, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, क्लॉक, इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिंगल लैंप जैसी सुविधा इस बाइक में दी जाती है.
Matter AERA battery performance and Range
अगर इस बाइक के बैटरी में देखे तो इसको पावर देने के लिए इसमें 10 किलोवाट की मोटर पावर दी जाती है, जो कि इसको 10,000 वाट की मैक्स पावर प्रोड्यूस करके देता है, के साथी इस बाइक को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है, वहीं इसकी रेंज की बात करें तो कंपनी ऐसा दावा करती है कि यह 125 किलोमीटर की रेंज निकाल कर दे देती है. इसमें चार गियर बॉक्स दिए जाते हैं.
इस पोस्ट को भी पढ़े :हर किसी के बजट में Hero Electric Flash, और 85 किलोमीटर तक का जबरदस्त रेंज
Matter AERA Suspension and brakes
इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक की बात करें तो इसमें उनके कार्य को करने के लिए दोनों पहियों पर न्यूज़ चैनल एब्स के साथ में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है. वहीं सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए आगे की ओर टेलीस्कोप फोर्क सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया है.
Matter AERA Rivals
मैटर एरा इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला भारतीय मार्केट में सिरी तौर पर किसी भी बाइक से नहीं होता है लेकिन इसके प्रमुख कुछ राइवल्स हैं, जैसे Tork Kratos R, ABZO VS01,TVS Apache RTR जैसे बाइक से होता हैं.
इस पोस्ट को भी पढ़े : KTM का खेल खत्म कर रही Royal Enfield की Hunter 350, दमदार फीचर्स साथ मचा रही तबाही