Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid : भारतीय बाजारों में बहुत से स्कूटी अपनी शानदार परफॉर्मेंस की वजह सेबहुत प्रसिद्ध हो रही है उनमें से ही एक यामाहा की फेसिनो 125 हाइब्रिड भी चर्चा में आ रही है. यह स्कूटी 125cc के सेगमेंट के साथ आती है और यह स्कूटी भारतीय बाजार में छह वेरिएंट और सात आठ कलर ऑप्शन के साथ में उपलब्ध है. इसी के साथ में यह स्कूटी एक बहुत शानदार लुक के साथ एक बेहतरीन माइलेज भी निकाल करके देता है. इसके बारे में आगे और सभी जानकारी दी है.
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Price
यामाहा फेसिनो 125 के कीमत की बात करें तो यह स्कूटी भारतीय बाजार में 6 बेहतरीन वेरिएंट के साथ में आती है. इसके पहले वेरिएंट की कीमत 94,407 हजार रुपए है, दूसरे वेरिएंट की कीमत 95,511 हजार रुपए है, तीसरे वेरिएंट की कीमत 1,07,200 हजार रुपए है, चौथे वेरिएंट की कीमत 1,08,173 हजार रुपए है और सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत दिल्ली में हजार 1,10,359 रुपए है. इसी के साथी इस स्कूटी की सीट हाइट 780mm की हैं.
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Feature list
यामाहा फेसिनो 125 के सुविधा में देखा जाए तो कंपनी द्वारा बहुत से फीचर दिए जाते हैं जैसे की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टेकोमीटर, सीट के अंदर 21 लीटर का स्टोरेज, इसके और सभी फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलईडीडी आरएल, टर्न सिंगल लैंप बल्ब जैसी सुविधा इस स्कूटी में दी जाती है.
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Engine
यामाहा फेसिनो 125 के इंजनको बनाने में कंपनी ने 125 सीसी का एयर कूल्ड का स्टॉक का इंजन के साथ इसको बनाया है, इस इंजन की टॉर्क 10 Nm के साथ 8.2 Ps की मैक्स पावर को यह इंजन जनरेट करके देता है. अगर इस स्कूटी के माइलेज की बात करें तो इसमें 5.2 लीटर की टंकी दी जाती है और यह इसको लगभग 68 कि तक का जबरदस्त माइलेज निकाल कर के देती है.
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Suspension
यामाहा फेसिनो के सस्पेंशन और ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलिस्कोप सस्पेंशन दिया जाता है और पीछे की ओर यूनिट स्विंग सस्पेंशन की सुविधा दी जाती है वहीं ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक के साथ इसको जोड़ा गया है.
Yamaha Fascino 125 Rivals
इस स्कूटी का मुकाबला सीधी तौर पर किसी भी स्कूटी से नहीं होता है लेकिन इसके कुछ राइवल्स है जैसे टीवीएस जूपिटर, होंडा एक्टिवा, होंडा एक्टिवा 6G जैसी शानदार स्कूटी से इस स्कूटी का मुकाबला होता है.
इस पोस्ट को भी पढ़े : KTM का खेल खत्म कर रही Royal Enfield की Hunter 350, दमदार फीचर्स साथ मचा रही तबाही
इस पोस्ट को भी पढ़े : Thar की करने बोलती बंद, जल्द लॉन्च होगी New Force Gurkha 5 Door, एडवांस फीचर्स के साथ