यामाहा को उठा पटकने आ गयी KTM Duke 200 कंटाप लुक देख हो जाओगे दीवाने

KTM Duke 200 feature : भारतीय बाजार की एक बहुत धाकड़ बाइक जो कीअपने क्रेज के कारण बहुत ज्यादा फेमस है. इस बाइक का नाम है केटीएम ड्यूक 200 इसेभारत के युवा द्वारा बेहद प्यार किया जाता है वह भी इसके ए लुक वाले डिजाइन की वजह से यह बाइक 200cc के सेगमेंट में आती है.  के साथ ही यह बाइक एक वेरिएंट और दो बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ आती है और इसका बहुत ज्यादा पसंद की जाने वाला कलर ऑरेंज कलर है. आगे इस बाइक के फीचर की और सभी जानकारी दी गई है.

KTM Duke 200 Review

KTM Duke 200 Price and varient

केटीएम ड्यूक 200 को अगर आप खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इसके इस वेरिएंट की कीमत दिल्ली के हिसाब से 2,29,138 लाख रुपया हैं, इसी के साथ ही इसमें दो कलर आते हैं एक ऑरेंज कलर और एक सफेद कलर और यह दोनों ही कलर मार्केट में बहुत ज्यादा बिकते हैं और इस बाइक को अट्रैक्टिव लुक देने में बहुत अच्छे से भागीदारी निभाते हैं

KTM Duke 200 Feature Details

केटीएम ड्यूक 200 के फीचर सुविधा की बात करें तो इसमेंकेटीएम कंपनी द्वारा बहुत से फीचर दिए गए हैं, एंटी थीम अलार्म, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, इसके अन्य इलेक्ट्रिक फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, सिंगल टर्न बल्ब , समय देखने के लिए क्लॉक जैसे सुविधा इसमें दी जाती हैं

KTM Duke 200 feature

KTM Duke 200 Engine Performance

इसी के साथ ही इसको पावरफुल बनने में इसमें 199 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है और यह इंजन 19 एमएम की टॉर्क शक्ति और 25 Ps की मैक्स पावर को यह इंजन जनरेट करके देता है. और इस बाइक में कंपनी द्वारा 13.4 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है जो कि इसको लगभग 33 किलोमीटर तक काजबरदस्त माइलेज दे देती है. 

यह पोस्ट को भी पढ़े : Mahindra XUV 3XO भरपूर फीचर्स और पॉवर के साथ होगी लॉन्च, सामने आई ये ख़ास जानकारी 

KTM Duke 200 Suspension details

केटीएम ड्यूक के सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की तरफ WP Apex सस्पेंशन दिए जाते हैं और पीछे की तरफ में मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ इसकोजोड़ा गया है वही ब्रेकिंग में डुएल चैनल के साथ में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है

KTM Duke 200 Rivals

इस धाकड़ बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर किसी भी मोटरसाइकिल से नहीं होता है लेकिन इसके सेगमेंट में कुछ बाइक आती है, यामाहा एमटी 15, रॉयल एनफील्ड, रॉयल एनफील्ड हंटर, जैसी बाइक से इसका मुकाबला होता है

यह पोस्ट को भी पढ़े ; New Toyota Fortuner Leader Edition करने पुरा भौकाल टाइट, नए अवतार और फीचर्स के साथ हुई लॉन्च 

Nikhil