Ather 450S Price : भारतीय मार्किट का एक और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम दर 450 एस है यह स्कूटर मार्केट में बहुत समय से चर्चा में आ रहा है. स्कूटर भारतीय बाजार में दो वेरिएंट और चार बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ में उपलब्ध है. इसी के साथ ही यह कम कीमत में आता है और शानदार रेंज भी निकाल करके देने में सक्षम है. अगर आप भी अपने घरेलू कामों के लिए एक स्कूटर ढूंढ रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए ही है. आगे अथेर 450 एस की और सभी जानकारी दी गई है.
Ather 450S Price and Variant
Ather 450 की कीमत की बात करें तो यह स्कूटर भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है इसके पहले वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में हजार 1,25,211 रुपए है इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत हजार 1,38,211 रुपए है वहीं इसके रंगों की बात करें तो इसमें ब्लैक और ग्रे कलर मार्केट में बहुत प्रसिद्ध है. इसकी के साथ ही इसकी सीट हाइट 780mm की है, इस स्कूटी का कूल वजन 108 किलो है.
Ather 450S Feature
अथेर 450 एस के फीचर की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा बहुत से फीचर दिए जाते हैं जिनका आप डेली बेसिस पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, देखें तो इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट सिस्टम, एसएमएस अलर्ट सिस्टम, रोडसाइड असिस्टेंट, म्यूजिक कंट्रोल, एक शानदार सीट, डिजिटलओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेको मीटर, समय देखने के लिए क्लॉक, 22 लीटर का सीट के नीचे स्टोरेज, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, जैसी सुविधा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दी जाती है.
Ather 450S Battery Performance
अथेर 450S बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें अथेर कंपनी द्वारा 5.4 किलोवाट की मोटर का इस्तेमाल किया गया है और यह स्कूटर फुल चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगाती है और एक बार फुल चार्ज होकर यह 120 किलोमीटर तक की रेंज देने की क्षमता रखती है. एक इलेक्ट्रिक व्हीकल होने के साथ ही इस स्कूटी की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर की बताई गई है.
Ather 450S Suspension and brakes
अथेर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटी के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे के तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन इस्तेमाल किया गया है और पीछे की ओर मोनोशॉक टेंशन इसमें दिया जाता है वहीं ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है.
इस पोस्ट को भी पड़े : प्रीमियम लुक के साथ पेश Zontes 350R Bike धाकड़ बाइक,इसका लुक से KTM को आया चक्कर जाने डिटेल
इस पोस्ट को भी पड़े :New Force Gurkha 5 Door करने Thar का सिस्टम हैंग हुई लॉन्च, बस इतनी कीमत