New Toyota Innova Crysta Gx Plus Price : New Toyota Innova Crysta Gx Plus में 2.4 लीटर डीजल इंजन मिला है। यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही ईको और पावर जैसे ड्राइव मोड से लैस है। इसमें ड्राइविंग के लिए ईको और पावर मोड का ऑप्शन भी दिया गया है।
New Toyota Innova Crysta Gx Plus कार 7 और 8 सीटर दोनों ऑप्शन में मिलेगी। इस कार में एक्सटेंडेड वारंटी भी दी गई है। इसके फीचर्स में डैश कैमरा, रियर कैमरा और ऑटो-फोल्ड मिरर जैसी कई जबरदस्त खूबियां शामिल हैं। कंपनी द्वारा इसमें 5 साल की कॉम्प्लीमेंट्री रोडसाइड असिस्टेंस और मामूली कीमत पर 5 साल/2,20,000 किलोमीटर तक बढ़ाई जा सकने वाली स्टैंडर्ड वारंटी को शामिल किया है।
New Toyota Innova Crysta Gx Plus Price and Variant
बात करें New Toyota Innova Crysta Gx Plus Price की तो एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 21.39 लाख रुपये से शुरू होकर 21.44 लाख रुपये तक है। यह वर्तमान GX वेरिएंट से 1.40-1.45 लाख रुपये महंगी है। साथ ही यह GX+ वेरिएंट GX और VX वेरिएंट के बीच में है।
New Toyota Innova Crysta Gx Plus Engine and Transmission
कंपनी ने Innova Crysta Gx Plus में इंजन के साथ कोई बदलाव नहीं किया है। यह पहले वाले Gx के तरह ही 2.4 लीटर डीज इंजन के साथ है। पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं इसमें ड्राइविंग के लिए ईको और पावर मोड को भी दिया गया है।
New Toyota Innova Crysta Gx Plus Features and Seating Capacity
Innova Crysta Gx Plus में बेहतर फीचर्स दी गयी है इसमें कंपनी ने सेफ्टी को देखते हुए 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, आठ-तरफा पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, एंबिएंट लाइट, सेकेंड रो सीट पैसेंजरों के टच टंबल फंक्शन दिया है।
New Toyota Innova Crysta Gx + Specification
इसकी स्पेसिफिकेशन से संबंधित सभी जानकारी नीचे दी जा रही है –
Specification | Details |
Model | Toyota Innova Crysta Gx + |
Price | Rs. 21.39 Lakh to Rs. 21.44 Lakh |
Fuel Type | Diesel |
Number of Cylinders | 4 |
Maximum Torque | 343nm@1400-2800rpm |
Transmission Type | Manual |
Fuel Tank Capacity | 55 litres |
Engine Displacement | 2393 cc |
Maximum Power | 147.51bhp@3400rpm |
Seating Capacity | 7,8 |
Boot Space | 300 litres |
Body Type | MUV |
New Toyota Innova Crysta Gx Plus Colors, Interior and Exterior
कंपनी में Innova Crysta Gx Plus को पांच नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया है जिसमें प्लैटिनम वाइट पर्ल, सुपरवाइट, सिल्वर मेटैलिक, एटीट्यूड ब्लैक माइका, अवंत गार्डे ब्रॉन्ज़ मेटैलिक है। साथ ही इसके इंटीरियर में बहुतायत में लेगरूम और हेडरूम के साथ एक विशाल और आरामदायक आंतरिक है, जिसमें सभी यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह है। MUV को पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में उपलब्ध किया गया है, जिसमें डीजल इंजन अधिक लोकप्रिय विकल्प है।
इसका एक्सटेरियर हिस्सा बेस ट्रिम से अलग है, जिसमें पियानो ब्लैक ग्रिल पर सिल्वर सराउंड और डायमंड-कट अलॉय व्हील इसके बोल्ड स्टांस को रेखांकित करते हैं। इसके केबिन के अंदर, इनोवा क्रिस्टा GX+ वुड फिनिश इंटीरियर पैनल, फैब्रिक सीट और ऑटो-फोल्ड मिरर के साथ है।
New Toyota Innova Crysta Gx Plus Rivals
New Toyota Innova Crysta Gx Plus का मुकाबला किसी कार से नहीं है। MPV सेगमेंट में Mahindra Marazzo और Kia Carens से इसकी टक्कर होगी।
ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें vahankhabar.com के साथ धन्यवाद !
Latest Posts :
- Hyundai Creta का छाया जादू, बन गई सबके अधीक बिकने वाली एसयूवी
- Honda SP 125 के कंटाप मॉडल ने बड़ा दी Hero की चिंता, नई कीमत
- मार्केट का सिस्टम हिलने पेश हैं Hero Electric Optima CX देती है शानदार परफॉरमेंस, कम कीमत में
- Hyundai ने किया अपने चाहने वालों को खुश, Exter पर कर दी ऑफ़र की बरसात
- TVS X Electric Scooter के फीचर के आगे ओला हुई फ़ैल, जाने इसके लालनटोप फीचर