Tata Tiago EV Price : Tata Tiago EV टाटा कंपनी की चौथी इलेक्ट्रिक कार है। भारतीय मार्केट में टाटा कंपनी काफी प्रसिद्ध है यह कंपनी नए लुक और नए डिजाइन के साथ अपनी वाहनों को लती रहती हैं। सबसे कम कीमत वाली कार के रूप में Tata Tiago EV का नाम दर्ज हो चूका है।आइये Tata Tiago EV Price, फीचर्स और इंजन को जानते हैं।
Tata Tiago EV Price and Trims
बात करें Tata Tiago EV Price and Trims की तो इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है। साथ ही बड़े बैटरी पैक वर्जन की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है और ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं। मॉडल लाइनअप को कंपनी ने चार ट्रिम्स – XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux में पेश किया है।
Tata Tiago EV Range and Battery pack
Tata Tiago EV के रेंज और बैटरी पैक की बात करें तो यह कार दो लिथियम-आयन बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ आती है – 19.2kWh और 24kWh. पहले वाले में 250 Km की MIDC रेंज का दावा किया गया है। जबकि दूसरा वाला एक बार फुल चार्ज करने पर 315 Km की रेंज का दावा करता है। इसके हैचबैक में Tata की जिपट्रॉन हाई-वोल्टेज आर्किटेक्चर है।
साथ ही इसमें एक पर्मानेंट मैगनेट सिंक्रॉनस इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। पहला वाला 60bhp/110Nm का पावर जनरेट करता है, जबकि बाद वाला 74bhp/114Nm पावर प्रोड्यूस करता है। Tata का Tiago EV 3.3kW या 7.2kW होम चार्जर के साथ आता है। डीसी फास्ट चार्जिंग से यह मात्र 57 मिनट में 10 से 80 फ़ीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
Tata Tiago EV Features and Safety
Tata Tiago EV Features and Safety की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, फोल्डेबल ओआरवीएम, ऑटो एसी, रेन सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी सेफ्टी की बात करें तो इसमें पैसेंजर की सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी और रियरव्यू कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
Tata Tiago EV Seating Capacity
बात करें Tata Tiago EV के सीटिंग क्षमता की तो Tata Tiago EV एक 5-सीटर कार है। Tiago EV में केवल पांच पैसेंजर ही बैठ सकते हैं।
Tata Tiago EV Rivals
बात करें Tata Tiago EV के Rivals की तो इसका मुकाबल Citroen E:C3 और MG Comet EV से है।
ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें vahankhabar.com के साथ धन्यवाद !
Latest Posts :
- अगले साल Kia Carens Facelift 2025 लाजवाब डिजाइन के साथ कर सकती है एंट्री, जानें डिटेल्स
- Maruti को घायल करने आ गया Toyota Rumion Price 2024 ब्रांडेड फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन, देखें प्राइस !
- Mahindra को टककर देने जल्द आ रहा Tata Harrier EV 2024, देखें लाजवाब फीचर्स !
- 23 हजार रुपये में अपनी पसंदीदा Splendor खरीदने का सुनहरा अवसर