Kia EV3 Launch Date 2024 : जल्द एंट्री करेगी Kia EV3 एक लाजवाब डिजाइन और फीचर्स के साथ !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 Kia EV3 Launch Date 2024 : Kia EV3 जल्द लॉन्च होने वाली है। Kia साउथ कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी है। यह अन्‍य कंपनियों की तरह ही  इलेक्ट्रिक सेगमेंट के वाहनों पर ध्यान दे रही है। यह कंपनी तकनीक से भरपूर EV3 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह ब्रांड ने पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी टीजर इमेज शेयर कर दी हैं। इस इमेज से इसके डिज़ाइन और कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में संकेत मिलता हैं। 

Kia EV3 Launch Date 2024
Kia EV3 Launch Date 2024

Kia EV3 Launch Date 2024

Kia EV3 Launch Date 2024 की बात करें तो Kia मोटर्स अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी को 23 मई 2024 को ग्‍लोबली पेश करेगी। कंपनी की तरफ से प्रोडक्‍शन के लिए तैयार EV3 को लॉन्च किया जाएगा।  Kia EV3 एक कॉम्‍पैक्‍ट इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी, जिसे कंपनी दुनियाभर के कई देशों में ऑफर किया जायेगा। Kia ने EV3 को पेश करने से पहले इसकी कुछ फोटो शेयर की हैं। जिनमें इस गाड़ी के डिजाइन और कुछ फीचर्स की जानकारी मिल रही है।

Kia EV3 Price

Kia EV3 के कीमत की बात करें तो  ब्रांड द्वारा अभी इस जानकारी की पुष्टि अभी नहीं की गई है लेकिन ऐसी संभावना है की इसकी कीमत Rs. 35,000 से Rs. 50,000 डॉलर के बीच हो सकती है। पिछले साल E-SUV को लॉस एंजिल्स ऑटो शो के दौरान प्रदर्शित किया गया था। उम्मीद है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय मार्केट में भी आ सकती है। 

Kia EV3 Battery and range

Kia के बैटरी और रेंज की बात करें तो संभावना है की 40-45 kWh की बैटरी पैक मिलेगा। इसे कस्टमर एक बार चार्ज करने पर 400 Km से 450 Km तक की रेंज मिल सकती है। 

Kia EV3 Design

कंपनी द्वारा जारी की गईं फोटो में EV3 के बाहरी डिज़ाइन की झलक मिल रही है। इस फोटो में EV3 के बोल्ड, ज्यामितीय और मजबूत पहलुओं को दिखाया गया है। साथ ही EV3 के डिजाइन में बॉक्सी रियर फेंडर और टेलगेट के साथ-साथ सिग्नेचर स्टार मैप लाइटिंग को भी दर्शाया गया है, जिससे इस गाड़ी  को एक मजबूत पहचान देने में मदद करता है। 

Kia EV3 Launch Date 2024
Kia EV3 Launch Date 2024

Kia EV3 Features

Kia की ओर से जारी की गईंं फोटो में एलईडी हेडलाइट्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एलईडी डीआरएल, रूफ रेल जैसे फीचर्स को साफ तौर पर देखा जा सकता है। इसमें ड्यू्ल टोन पेंट स्‍कीम का उपयोग किया जा सकता है। जिसके पूरे डिजाइन में ब्‍लैक इंसर्ट्स मिल सकता है।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें vahankhabar.com के साथ धन्यवाद !

Latest Posts :

Manisha Jaiswal