Honda SP 125: नहीं है कोई टक्कर में इसके माइलेज के सामने, TVS से ले कर Pulsar सब फैल 

Honda SP 125 Mileage: होंडा एसपी 125 के खतरनाक माइलेज ने टीवीएस से लेकर पल्सर तक सबको फैल कर दिया है। यह स्पोर्टी लुक में पेश की जाने वाली सबसे शानदार माइलेजेबल मोटरसाइकिल है। जिसमें आपको 70 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज देखने को मिल सकता है।  

Honda SP 125 Price

होंडा एसपी 125 बहुत ही कम समय में सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल करने वाली मोटरसाइकिल में एक है। यह बहुत ही कम समय में भारतीय बाजार में अपना जलवा बिखेर कर टीवीएस और बजाज को पसीने छुड़ा रही है। इसे बहुत ही कम कीमत में लॉन्च की गई है। एसपी 125 को भारतीय बाजार में कुल तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च की गई है। जिसमें इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 86,747 रुपए और उसके टॉप वेरिएंट की कीमत 91,298 रुपए एक्स शोरूम है। 

Honda SP 125
Honda SP 125

Honda SP 125 Engine

होंडा एसपी 125cc कंप्यूटर मोटरसाइकिल है यह OBD अनुरूप 124 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है। यह इंजन काफी शानदार टॉर्क जनरेट करती है, 7,500 आरपीएम पर 10.5bhp की शक्ति और 6,000 आरपीएम पर 10.2nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसे पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

Honda SP 125 features

इसके फीचर्स लिस्ट में इसके साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए गाड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स पेश किए जाते हैं।  

Honda SP 125
Honda SP 125

Honda SP 125 Suspensions and brakes

होंडा एसपी 125 के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक सस्पेंशन के द्वारा इसे नियंत्रित किया गया है। और इसकी ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए CBS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है। 

Honda SP 125 Rival

होंडा एसपी 125 का कुल वजन 116 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11.5 लीटर की है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में टीवीएस रेडर 125, बजाज पल्सर 125 और हीरो की नवीनतम मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम 125R से होता है। 

Also Read This:- Royal Enfield Bullet 350 दो नए आकर्षक रंग विकल्प में लॉन्च, देखें कीमत 

Also Read This:- खुबशुर्ती की भंडार 2024 Bajaj Pulsar 125 को देखते ही चूम लेंगे आप, कम कीमत में टनाटन फीचर्स  

Sudhir

Sudhir has been writing content in the automobile and tech category for a long time. He is a professional content writer and has an experience of almost 4 years