मार्किट में धुल चटाने चार्मिंग  लुक के साथ आई Tata Altroz New Car

मार्किट में ये कार 6  वेरिएंट और कई बेहतरीन कलर में आती है 

इस शानदार कार में 1199 cc - 1497  सीसी का इंजन दिया गया है |

इस कार में 345 लीटर का बूट स्पेस  दिया गया है 

ये धासु कार 18.05 - 23.64 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है 

इस कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज़ कंट्रोल और सिंगल-पेन जैसे फीचर दिए है 

सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर, ऑटो पार्क लॉक रियर पार्किंग कैमरा  जैसे फीचर दिए है 

इस कार का मुकाबला हुंडई आई20 , मारुति सुजुकी बलेनो   से होता है 

इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.65  लाख है 

देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक MG Comet कार क्या है खास फीचर

अगली कहानी