Mahindra ने पेश की धांसू लुक वाली शानदार कार, माइलेज देख खुश हो जायेंगे आप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mahindra XUV 300: Mahindra कंपनी ने कई सालों से देश में अच्छी कारें लांच की हैं। भारतीय लोग भी इस कंपनी की कारों को बहुत पसंद करते हैं। इसकी कारों का शक्तिशाली इंजन और उच्च माइलेज है। महिंद्रा की कारें मार्केट में अपना खूब जलवा बिखेरती दिखती हैं क्योंकि उनमें झन्नाटेदार इंजन के अलावा स्मार्ट और आधुनिक फीचर्स हैं।अब कंपनी ने Mahindra XUV 300 को पेश किया है, जो क्रेटा और ब्रीजा से मुकाबला करता है। हम बेहतरीन फीचर्स वाली कार के बारे में इस लेख में बताएँगे।

Mahindra XUV 300 के फीचर्स

Mahindra XUV 300
Mahindra XUV 300

याद रखें कि इस कार में कई अच्छे फीचर्स हैं, जैसे लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, केंद्रीय लॉकिंग, भूमि सुरक्षा लॉक, छह एयरबैग, सीट बेल्ट चेकिंग, पैसेंजर एयरबैग और इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कंट्रोल।

Mahindra XUV 300 का दमदार इंजन

Hindira कार में 1497 सीसी का चार इंजन सिलेंडर है। जो 115.05 बीएचपी या 300 एनएम का टॉर्क 25 आरपीएम पर उत्पादन कर सकता है। इसमें छह स्पीड गियर बॉक्स और ४२ लीटर का फ्यूल टैंक है।

Mahindra XUV 300 का बेहतरीन माइलेज

ARMI के दस्तावेजों के अनुसार, XUV 300 का पेट्रोल वैरियंट अधिकतम 17 किमी/लीटर का माइलेज देगा। इसके अलावा, इसका डीजल वैरियंट 20 किमी/लीटर का माइलेज देगा। एक्सयूवी 300 का पेट्रोल वैरियंट फोर्ड इकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सन की माइलेज के बराबर है।

साथ ही, महिन्द्रा एक्सयूवी 300 का डीजल वैरियंट अन्य सभी कारों से कम माइलेज देता है। टाटा नेक्सन का डीजल वैरियंट 24.5 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है। जबकि फोर्ड इकोस्पोर्ट डीजल का अधिकतम माइलेज 23 किमी/लीटर है, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का 24.3 किमी/लीटर है।

Mahindra XUV 300 की कीमत

इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का मूल्य 8 लाख से 12 लाख रुपए तक हो सकता है। वहीं W4, W6, W8 (O) तीन वैरियंट और छह रंग प्रस्तुत किए जाएंगे। XUV 300 Ssangyong Tivoli का X100 प्लेटफॉर्म है। इस श्रेणी में महिन्द्रा एक्सयूवी 300 ने पहली बार सबसे बड़ा व्हीलबेस दिया है।

स्टैंडर्ड वैरियंट में भी एयरबैग्स, एबीएस, चारों पहियों में डिस्कब्रेक, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट रिमाइंडर, पॉवर विंडो और एलईडी टेल लैप्स जैसे फीचर होंगे। साथ ही, W8 (O) संस्करण में फ्रंट पार्किंग सेंसर, 17 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, सनरूफ, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8 इंच टच स्क्रीन सहित सात एयरबैग्स होंगे।

यह भी पढ़े:

नए अवतार में, Honda का ये पुराना खिलाड़ी, आकर्षक दिखने और बेहतरीन विशेषताओं के साथ जीतेगा बाज़ी

नयी Dzire facelift करेगी मार्केट पर पूरा कब्ज़ा, सनरूफ और 25 km का माइलेज

Ultraviolette F77 लॉन्च हुआ यह जादुई बाइक, 342Km का रेंज ने मचाया भारतीय बाजारों में धमाल

Tata Punch EV जैसी सस्ती कार ने मचाया सनसनी, कीमत और फीचर्स जानकर रह जायेंगे दंग

Himanshu Yadav

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम हिमांशू यादव है और मैं इटावा उत्तर प्रदेश में रहता हूं | मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं vahankhabar.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद