Creta और Scorpio को धूल चटा रही हैं MG की ये नयी शानदार SUV, जल्द ही होने वाली हैं लांच

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MG Astor facelift:  दोस्तों चायनीज कार निर्माता कंपनी MG देश में कई दमदार गाड़ियों को पेश करती हैं। कंपनी से देश में कई SUV को लांच किया हैं उन्ही में से एक शानदार SUV हैं Astor जिसे ग्राहकों को खूब पसंद किया हैं। लेकिन अब कंपनी इसकी नयी फेसलिफ्ट वेरिएंट को पेश करने वाली हैं जिसमे बोल्ड, कई शानदार फीचर और दमदार इंजन मिलने वाला हैं।

MG Astor facelift दमदार इंजन ऑप्शन के साथ

MG Astor facelift
Astor facelift

Astor facelift SUV में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन हैं. बेहतर परफॉरमेंस के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड CVT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन भी हैं।

MG Astor facelift मॉडर्न इंटीरियर

जब आप Astor facelift SUV के इंटीरियर में जाते हैं, तो आप वाइट एक्सेंट सीट्स और ब्लैक थीम देखते हैं, जो बहुत अच्छा दिखता है। फीचर्स में माउंटेड कंट्रोल और तीन-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। ड्राइवर के केबिन में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, ट्विन-स्क्रीन डिस्प्ले और नया डैशबोर्ड और सेंटर कंट्रोल होगा। कार में भी इनसाइड इंटरनेट मिल सकता है।

MG Astor Facelift: सबसे एडवांस्ड एसयूवी

एमजी एस्टर 2024 मॉडल में उच्चतम टेक फीचर्स हो सकते हैं। इसमें नए सॉफ्टवेयर ग्रॉफिक्स और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं। एमजी मोटर ने कहा कि एस्टर में लग्जरी और टेक्नोलॉजी का अनोखा मेल होगा। ये कार अपने सेगमेंट में सबसे आधुनिक एसयूवी होगी। कंपनी ने एसयूवी को हवाना ग्रे रंग में भी उतारा है।

MG Astor facelift कीमत

SUV में डुअल-टोन एलॉय व्हील, रैपराउंड LED टेललैंप, नवीनतम रियर बंपर, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और इंटीग्रेटेड स्पॉइलर हैं। कार में आपको शानदार बड़े सनरूफ भी मिलेंगे। इस SUV की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत भारत में 10 लाख के आसपास हो सकती है। Honda Elevate, Maruti Grand Vitara और Kia Seltos इसके प्रतिद्वंद्वी होंगे।

ये भी पढिये:

इलेक्ट्रिक TATA NANO ने लॉन्च होने से पहले ही धूम मचा दी; कमाल की रेंज के साथ

OMG! सिर्फ 2.71 लाख में बिक रही, Maruti Swift कार

Bajaj Pulsar की ये बाइक कर रही धमाका, नए अवतार के साथ नई कीमत लिस्ट 

Tata Punch EV जैसी सस्ती कार ने मचाया सनसनी, कीमत और फीचर्स जानकर रह जायेंगे दंग

Himanshu Yadav

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम हिमांशू यादव है और मैं इटावा उत्तर प्रदेश में रहता हूं | मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं vahankhabar.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद