TVS का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर चलेगी 1 रुपए मे 3 km, देती है 100 km का रेंज,अभी करे बुक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS iQube Scooter: अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यह एक अच्छा मौका है। हम बात कर रहे स्कूटर का नाम Tvs iQube है। इसमें दिए गए फीचर्स अपेक्षाकृत नवीन हैं। आप इसे खरीद सकते हैं क्योंकि यह लॉन्च हो चुका है। चलिए इसके बारे में आपको बताते हैं।

TVS iQube Scooter डिज़ाइन

TVS iQube Scooter
TVS iQube Scooter

पहले इसका डिज़ाइन जानें। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देखकर आपको खुशी मिलेगी। इसमें स्कूटर की स्लिक और नवीनतम शरीर शामिल हैं। आप इसमें सुंदर दिखते हैं। आपको इसमें कंपैक्टेड डाइमेंशन भी दिया गया है। इस स्कूटर का डिज़ाइन ऐसा है कि आप बड़े ट्रैफिक से बाहर निकल सकते हैं।

TVS iQube Scooter फीचर्स

बात करते हुए, इस नवीनतम टीवी iQube 2024 में क्या फीचर्स हैं, तो आपको बहुत कुछ मिलेगा। इसमें सब कुछ नया है। इस स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लो स्पीड बैटरी लेवल इंडिकेटर टर्न बाय टर्न, नेविगेशन सिस्टम और बड़ा 17.78 इंच का TFT स्क्रीन मिलेगा। यही नहीं, इस टीवी iQube में आपको म्यूजिक कंट्रोल और इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन भी मिलेगा।

TVS iQube Scooter इंजन और स्पीड

बात अगर, इस टीवी iQube 2024 में एक शक्तिशाली बैटरी दी गई है, जिसकी परफॉर्मेंस बेहतरीन है। इस स्कूटर में 2.2 किलोवाट की बड़ी बैटरी है। यही नहीं, एक बार चार्ज करने पर ये स्कूटर 80 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

यही नहीं, इस स्कूटर के Iqube ST संस्करण में 5.01 किलोवाट (3.4 किलोवाट) बैटरी बैक है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 82 km/h है और 100 km/h की बेहतरीन रेंज है।

TVS iQube Scooter कीमत

अगर आप इस Tvs iQube 2024 के कीमत की बात करें तो आपको इस में बहुत ही अट्रेक्टिव डिज़ाइन मिलने वाला है. आपको इस स्कूटर में कई सारे बेहतरीन फीचर्स और आधुनिक फीचर्स दिए गए है. आपको ये Tvs iQube सिर्फ और सिर्फ 94 हजार रुपए में मिल जाएगा. वही अगर आप को इस स्कूटर के टॉप वैरियंट के बारे में बताएंगे तो इस की कीमत 150000 रुपए होने वाली है.

यह भी पढिये:

Hero Splendor X-tech:माइलेज और परफॉर्मेंस ने बनाया सभी को अपना दीवाना, जाने इसकी कीमत 

10 लाख रुपये में नहीं, बल्कि 3.5 लाख रुपये में अभी खरीदे दमदार Maruti Ciaz,

अब तगड़े फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लांच हुआ नया Jeep Mahindra facelift की कार, जानें 

अब बिल्कुल नए अवतार और फीचर से भरपूर होकर लॉन्च होगी Maruti Suzuki Swift की नई दमदार कार

Himanshu Yadav

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम हिमांशू यादव है और मैं इटावा उत्तर प्रदेश में रहता हूं | मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं vahankhabar.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद