Skoda Upcoming Cars: जैसा कि आप सभी को पता है कि स्कोडा इंडिया बहुत ही जल्द भारत में अपने नई कारों को बनाने वाली है। हाल ही में अपने 2.0 प्रोग्राम के तहत कंपनी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और कुशांक और Octavia लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। अपनी इसी बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी बहुत ही जल्द नई-नई कारों को लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा आपको बता दे कि ऐसे तीन नई कर की जानकारी सामने आई है। जो बहुत जल्द लांच होने वाली है।
New Octavia का आगमन
आप सभी को बता दे की स्कोडा ऑक्टेविया देश की बेहतरीन बजट सेडान में से एक माना जाता है, इसे लोग काफी पसंद करते हैं। इसी साल फरवरी में कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए मिड लाइफ फैसिलिटी को लांच किया था अब इसका नए वेरिएंट्स भारत में ले जाने की संभावना जताई जा रही है।
Skoda Compact SUV भी होगी लॉन्च
आपको बता दे की एस कोटा बहुत ही जल्द अपनी नई कॉन्पैक्ट एसयूवी को लाने वाला है मार्च 2025 में यह एसयूवी को लांच किया जाएगा फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है और तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि यह बहुत ही खूबसूरत होने वाला है इसका हेडलाइट का डिजाइन भी लीक हो चुका है जो बहुत ही शार्प है इसके अलावा इसमें एलइडी टेल लाइट, स्पीड हेडलैंप सेटअप, इंटीग्रेटेड हाई माउंटेड स्टॉप लैंप और रूफ स्पॉयलर दिया जा रहा है यह काफी हद तक कुशांक से मिलती-जुलती है लेकिन इसकी कीमत कम होने का नाम नहीं ले रही है।
Skoda Enyaq iV पहली Electric Car
अगर हम बात करें इस स्कोडा की कार के बारे में तो कुशांक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Enyaq iV को बाजारों में उतरने वाली है इसकी दूसरी 6 में में जुलाई के बाद इसे ले जाने की संभावना है फिलहाल इसके CBU यूनिट से बचा जा रहा है। इसके अलावा अगर सेल अच्छी रही तो कंपनी इसका निर्माण भारत में भी कर सकती है। यह Hyundai Ioniq 5, Kia EV 6 जैसी कारों के सामने लांच होने वाली है। यह बताता है कि Skoda Enyaq iV एक प्रीमियम कार होगी।
यह भी पढ़े –