आ गई New Royal Enfield Classic 350 अब एडवांस फीचर्स और तगड़े पॉवर के साथ, होंडा का काल 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Royal Enfield Classic 350: रॉयल एनफील्ड क्लासिक भारतीय बाजार के सबसे अधिक और 350 सेगमेंट में राज करने वाली बाइक में से एक है। अगर आपके पास अच्छा खासा बजट है और आप 350 सेगमेंट के अंदर बाइक की तलाश कर रहे हैं तो फिर क्लासिक 350 आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है। क्लासिक 350 अपने कम रखरखाव और जबरदस्त पावर के लिए जानी जाती है।

अगर आप रॉयल एनफील्ड का चाहने वाले हैं तो फिर क्लासिक 350 आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है। आगे इसके बारे में सारी जानकारी दी गई है। ‌

New Royal Enfield Classic 350 price  

नई जनरेशन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत भारतीय बाजार में 2.22 लाख रुपए से 2.57 लाख रुपए ऑन रोड झारखंड है। ‌ क्लासिक 350 को 15 रंग विकल्प और 6 वेरिएंट के अंदर पेश किया गया है। क्लासिक 350 अपने साथ बहुत सारे रंग विकल्प लेकर आती है। बाइक का कुल वजन 195 किलोग्राम का है और इसमें आपको 13 लीटर की बेहतरीन फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है। ‌

Classic 350
Classic 350

इंजन 

क्लासिक 350 को संचालित करने के लिए 349 सीसी एयर/ऑयल कूल्ड इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की कंपनी की सबसे अच्छी j प्लेटफार्म पर आधारित कर तैयार किया गया है। यह इंजन विकल्प 6100 आरपीएम पर 20.2 Bhp और 4000 आरपीएम पर 27 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ‌ क्लासिक 350 का टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटे का है और कंपनी दावा करती है कि इसमें 35 kmpl का माइलेज मिलता है। यह पांच स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है और इसमें आपको कोई भी रीडिंग मोड्स नहीं दिए गए हैं। 

वारंटी 

क्लासिक 350 पर आपको 3 साल या फिर 30,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दी गई है। ‌ जिस्मफ के पहले सर्विस 45 दिनों के बाद 500 किलोमीटर पूरा करने के बाद होने वाला है। ‌

फीचर्स 

सुविधाओं में क्लासिक 350 में कुछ खास नहीं मिलता है। ‌ क्लासिक 350 अपने पावर के लिए जान जाती है। इसी कारण से इस सेमी डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डिजिटल ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, फ्यूल कम होने पर चेतावनी और डिजिटल ट्रिप मीटर दिया गया है। ‌ इसी के साथ इसमें आपको 12 वोल्ट की बैटरी दी गई है। बाइक में पूर्ण हैलोजन बल्ब का सेटअप देखने को मिलता है। 

Also Read:- KTM के पसीने छुड़ा रही ये Royal Enfield Bullet, दमदार पावर के आगे हुई यामाहा की पैंट गीली  

Also Read:- Royal Enfield Classic 350 हुई लांच डैशिंग लुक और नए प्रीमियम फीचर के साथ, जाने डिटेल्स

Also Read:- Royal Enfield Shotgun 650 के धांसू लुक और कंटाप फीचर ने हिला दिया KTM का सिस्टम, जाने डिटेल

vahankhabar.com

vahankhabar.com has been writing content on our website for a long time which covers news of bikes, cars and smartphones