Maruti XL7 Facelift: सबके दिलों पर राज करने वाली मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी एक और नई सस्ती सेवन सीटर गाड़ी लॉन्च करने वाली है, जो की प्रीमियम फीचर्स के साथ-साथ दमदार पावर और बेहतरीन माइलेज भी देने वाला है। हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी xl7 की जिससे कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिक्री के लिए बहुत पहले ही उपलब्ध करवाया गया है। और अब इसे मारुति सुजुकी xl6 के ऊपर लॉन्च किया जाने वाला है, इसमें अधिक लग्जरी के साथ बेहतरीन सेटिंग लेआउट भी मिलने वाला है।
अगर आप भी आने वाले समय में एक सस्ती और लग्जरी 7 सीटर गाड़ी की तलाश कर रहे हैं, तो फिर आगामी मारुति xl7 बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है। आगे इसके बारे में सारी जानकारी दी गई है।
Maruti XL7 Facelift इंजन
मारुति की नई xl7 में हमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जो कि अधिक माइलेज के साथ अधिक टॉक और पावर जेनरेट करने वाली है। यह इंजन SHVC माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी के साथ लिथियम आयन बैट्री पैक और इलेक्ट्रिक एसिस्ट के साथ आने वाली है, जिस कारण से यह सबसे अधिक माइलेज देने वाला है। इसमें आपको चार स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलने वाला है।
Maruti XL7 Facelift फीचर्स और सुरक्षा
आगामी मारुति सुजुकी xl7 में हमें मारुति की नई स्टीयरिंग व्हील के साथ 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाला है।
इसका डैशबोर्ड पर हमें सिल्वर फिनिश के साथ कई स्थानों पर वुडन फिनिश और सामने की तरफ एक लंबी AC वेंट्स मिलने वाली है। पीछे की तरफ आपको कैप्टन सीटों के साथ मिलने वाला है, जिसमें की यूएसबी चार्जिंग कंट्रोल और वेंटीलेटर कप फोल्डर शामिल है।
फीचर्स में क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट खास पीछे की यात्रियों के लिए, सामने की तरफ वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, कनेक्ट कार तकनीकी और प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलने वाला है।
सुरक्षा सुविधा में ऑटोमेटिक हेडर लैंप्स, मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, हिल हॉल एसिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट मिलेगा।
डिजाइन
आगामी नई जनरेशन मारुति सुजुकी XL7 का डिजाइन काफी हद तक मारुति सुजुकी XL6 के समान ही होने वाला है। हालांकि इसमें हमें कई बड़े परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं। जैसे कि सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया एलइडी हैडलाइट के साथ नई एलइडी हैडलाइट और फोग लाइट सेटअप, संशोधित बंपर, नया ग्रिल, साइड में नया डिजाइन किया गया डायमंड कट एलॉय व्हील्स के साथ रूफ रेल्स और पीछे की तरफ नया डिजाइन किया गया टैललाइट के साथ संशोधित बंपर शामिल है। इसकी रोड उपस्थिति भी एक प्रीमियम गाड़ी के समान होने वाली है।
Also Read;- Scorpio का कबाड़ा कर रही Maruti की ये सस्ती 7 सीटर कार, 26 के माइलेज के साथ एडवांस पॉवर ओर फीचर्स