Kawasaki W175 Street : कावासाकी मोटर की बेहतरीन शानदार गाड़ी Kawasaki W175 Street भारतीय मार्केट में एक अलग ही पहचान बनाए हुए है. ताकि कंपनी की यह बाइक भारतीय मार्केट में तीन वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. बाइक एक सस्ते कीमत में धाकड़ लुक देने वाली बाइक है. यह बाइक 177 सीसी के सेगमेंट में आने वाली एक लाजवाब बाइक है जिसमें bs6 का इंजन दिया जाता है. इस बाइक के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1,43,827 लाख रुपए है. आगे कावासाकी की इस बाइक की ओर जानकारी दी गई है.
Kawasaki W175 Street On Road Price
कावासाकी के इस बाइक के कीमत की बात करें तो यह बाइक भारतीय मार्केट में तीन वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इसके पहले वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 1,43,827 लाख रुपए है. और इस बाइक के दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,46,027 लाख रुपए है. और इस बाइक के तीसरे वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 1,58,128 लाख रुपए है.
Kawasaki W175 Street Design
अगर हम इस शानदार बाइक के Design की बात करे तो इस बाइक में कावासाकी के तरफ से Retro डिजाइन देखने को मिलता है, यह इस बाइक को काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है. इस बाइक में हमें गोल आकार में हैडलाइट, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक और स्प्रिंग सस्पेंशन भी देखने को मिलते है। इस बाइक में हमें काफी Modern फीचर्स भी देखने को मिलता है।
Kawasaki W175 Street Engine
अगर हम इस शानदार बाइक के इंजन की बात करे तो कंपनी की बाइक में 177cc का एयर-कूल्ड इंजन इस बाइक में दिया जाता है जो की 13 PS के साथ 7000 आरपीएम की मैक्स पावर को प्रोड्यूस करता है. और इसकी मैक्स टॉर्क 13.2 Nm के साथ 6000 आरपीएम की मैक्स टॉक जनरेट करता है. इस बाइक में पांच स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं. और उसके साथ भी इस बाइक में 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है.
Kawasaki W175 Street Features list
अगर हम इस शानदार बाइक के फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में हमें कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है. जैसे की हमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेललाइट, एलइडी टेल लाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, अलॉय व्हील्स और उसी के साथ सेफ्टी के लिए सिंगल-चैनल ABS भी देखने को मिलते है.
Feature | Type |
Instrument Console | Analogue and Digital |
Speedometer | Analogue |
Tachometer | Digital |
Seat Type | Single |
Passenger Footrest | Yes |
Fuel Gauge | Digital |
Pass Switch | Yes |
Kawasaki W175 Street Braking and Suspension
अगर हम इस शानदार बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें हमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. इसका ब्रेकिंग सिस्टम सिंगल चैनल ABS तकनीक पर काम करता है. यह काफी आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम के साथ मार्केट में आता है. इस बाइक के सस्पेंशन में आगे की ओर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक टाइप ड्यूल रेटिंग शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया जाता है. यह बाइक स्ट्रीट बॉडी टाइप के साथ मार्केट में आती है.
Kawasaki W175 Rivals
Kawasaki W175 Street का बैसे तो भारतीय मार्किट मैं कोई मुकाबला नहीं बनता है. यह गाड़ी अपने जबरदस्त इंजन परफॉर्मेंस ,प्राइस के दम पर अलग ही पहचान रखती है. परन्तु इस सेगमेंट के इसकी कुछ प्रमुख रिवल्स की बात की जाये तो उनमे Bajaj Pulsar, Honda Unicorn, Yamaha FZ X, Keeway SR125 आदि गाड़िया आती है।
इस पोस्ट को भी पड़े : KTM RC 125 के कंटाप लुक देख TVS और Pulsar पहुंचा सदमे में, फाड़ू लुक के साथ दमदार परफॉर्मेंस, अभी चेक करे कीमत
इस पोस्ट को भी पड़े :खुबशुर्ती की भंडार 2024 Bajaj Pulsar 125 को देखते ही चूम लेंगे आप, कम कीमत में टनाटन फीचर्स