KTM 125 Duke: भारत में सस्ती स्पोर्ट्स बाइक की कमी को देखते हुए मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी केटीएम ने अपनी एक नई केटीएम 125 ड्यूक को भारतीय बाजारों में पेश किया है। जो अपने दमदार परफॉर्मेंस और अट्रैक्टिव डिजाइन के लिए युवाओं के बीच बहुत ही प्रसिद्ध है। यह केटीएम 125 ड्यूक भारत में सबसे किफायती केटीएम में से एक है, जो प्रभावशाली सुविधा और शक्तिशाली इंजन प्रदान करती है।
अगर आप एक किफायती कीमत वाली स्पोर्ट्स बाइक की तलाश में है, जो पावरफुल इंजन, अट्रैक्टिव डिजाइन और बेहतरीन सुविधाओं से लैस हो तो केटीएम 125 ड्यूक आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। तो चलिए इसके अन्य जानकारी को विस्तार से जानते हैं।
KTM 125 Duke के फीचर्स
केटीएम 125 ड्यूक को मोटरसाइकिल चलाने वाले नए युवा बाइकर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसके फीचर सूची में एक एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर, ईंधन गेज, गियर संकेतक, खतरा की चेतावनी सूचक, स्टैंड अलार्म और समय की जानकारी जैसे अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एलइडी डीआरएल के साथ हैलोजन हेडलाइट, एलइडी टेललाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं।
KTM 125 Duke कि कीमत
केटीएम 125 ड्यूक एक किफायती पर मिलने वाली स्पोर्ट्स बाइक है, जो भारतीय बाजार में मात्र एक वेरिएंट और दो रंग विकल्प इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और सेरेमिक व्हाइट में पेश किया गया है। केटीएम 125 ड्यूक की शुरुआती कीमत 2,04,526 रुपए है। यह कीमत ऑन रोड दिल्ली है।
KTM 125 Duke इंजन और माइलेज
केटीएम 125 ड्यूक के इंजन की बात करें तो इसमें 124.7 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 9,250 आरपीएम पर 14.3 बीएचपी की पावर और 8,000 आरपीएम पर 12 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस मोटर को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। साथ ही इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 112 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
वहीं इसके माइलेज की बात करें तो यह बाइक अपने दमदार इंजन के साथ 51 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इसके अलावा इसमें 13.4 लीटर की कैपेसिटी वाला बड़ा फ्यूल टैंक भी दिया गया है।
KTM 125 Duke सस्पेंशन और ब्रेक
केटीएम 125 ड्यूक के सस्पेंशन कार्यों को करने के लिए आगे की तरफ WP इनवर्टेड फोर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक दिया गया है। वहीं इसके ब्रेकिंग कार्यों को करने के लिए आगे 300mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 250mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। वही इसके सुरक्षा सुविधा के मानक के रूप में डुअल चैनल एबीएस दिया गया है।
Read More:- 100cc सेगमेंट की किंग कहलाने वाली Hero की इस धांसू माइलेज वाली बाइक के आगे TVS भी भरती है पानी