Hyundai Creta EV: हुंडई मोटर्स भारतीय बाजार की जानी मानी और दूसरी सबसे अधिक कार बिक्री करने वाली कंपनी है। हुंडई एक कोरिया कार निर्माता कंपनी है। इनकी गाड़ियां भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद की जाती है। हुंडई क्रेटा हुंडई के पोर्टफोलियो की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और लोकप्रिय गाड़ियों में से एक है। यह एक कंपैक्ट एसयूवी है, लेकिन हुंडई मोटर्स अब इसे इलेक्ट्रिक अवतार के साथ लॉन्च करने जा रही है। आगे आगामी हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के बारे में सारी जानकारियां दी गई है।
Hyundai Creta EV SPY
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को पहली बार भारत मोबिलिटी एक्सपोर्ट 2025 में प्रस्तुत किया जाने वाला है, जो की कुछ समय बाद ही भारतीय बाजार में शुरू होने वाला है। लेकिन उससे पहले ही इसके परीक्षण मॉडल को भारतीय सड़कों पर देखा गया है। सामने आई जासूसी छवि के अनुसार हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में काफी ज्यादा परिवर्तन देखने को मिलने वाला है, खास तौर पर अंदर की तरफ केबिन में।
जबकि बाहर के डिजाइन की बात करूं तो यह अपने नॉर्मल इस मॉडल के ही समान डिजाइन लैंग्वेज के साथ आने वाली है। लेकिन इलेक्ट्रिक को दर्शाने के लिए सामने की तरफ बंद ग्रिल, नई एलइडी हैडलाइट सेटअप के साथ सिल्क एलइडी डीआरएल सेटअप और फोग लाइट सेटअप मिलने वाला है। इसके साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक की बैचिंग के साथ पेश किया जाएगा। आगामी नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में पीछे की तरफ भी नई कनेक्ट एलइडी तैल लाइट यूनिट के साथ संशोधित बंपर और स्पॉयलर मिलने वाला है।
केबिन और फीचर्स
सामने आई जासूसी छवियों के अनुसार हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का डिजाइन इसके नॉर्मल पेट्रोल और डीजल संस्करण की तुलना से अलग होने वाला है। इसमें एक नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड लेआउट के साथ नए एक कंट्रोल्स, नए डिजाइन के साथ डिस्प्ले और HVAC पैनल मिलने वाला है। इसको साथ ही कंसोल में अब एक नया इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ, पुनः संशोधित किया गया वेंटीलेटर सीट बटंस, कप होल्डर, रोटरी टायर ड्राइविंग मोड का चयन करने के लिए मिलता है। इसके अलावा भी परिवर्तन के तौर पर अब इसे एक नया तीन स्पोक स्टेरिंग व्हील के साथ पैडल शिफ्टर मिलने वाला है।
फीचर्स में इसे 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलने वाली है। इसके अलावा इसमें वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, 64 रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, बेहतरीन लेदर सीट, प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलने वाला है।
सुरक्षा सुविधा
सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इस लेवल दो ADAS तकनीकी के साथ 360 डिग्री कैमरा, सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल और सभी पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलने वाला है।
बैटरी विकल्प और रेंज
आगामी हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया जाने वाला है। एक बैटरी पैक कम दूरी तय करने वाली है, वहीं पर दूसरी बैटरी पैक लंबी दूरी तय करने के लिए होने वाली है। बड़ी बैट्री पैक लगभग आपको अधिकतम 500 किलोमीटर का रेंज एक सिंगल चार्ज में देने वाला है, जबकि छोटी बैटरी पैक लगभग 350 किलोमीटर की रेंज का दावा करने वाली है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को मॉडिफाइड k2 प्लेटफार्म पर आधारित कर तैयार किया जाने वाला है, जिस कारण से यह एक पूर्ण इलेक्ट्रिक गाड़ी होने वाली है।
कीमत
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 22 से 26 लाख रुपए एक्स शोरूम होने की उम्मीद है।
Also Read:- खतरनाक फीचर्स वाली New Hyundai Alcazar पर मिल रही 1 लाख रुपए की बंपर छूट, देखें अभी