Ampere Nexus launch : भारतीय मार्किट में एक के बाद एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर आते जा रहे हैं, इन्ही सब के बिच मार्किट में Ampere Nexus नाम का इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुआ हैं. स्कूटी भारतीय बाजार में दो वेरिएंट और चार बेहतरीन कलर विकल्प के साथ में उपलब्ध है. और अंपायर कंपनी द्वारा इस स्कूटर की टॉप स्पीड 93 किलोमीटर की बताई गई है. आगे Ampere Nexus की और सभी जानकारी दी गई है.
Ampere Nexus price
एम्पेयर नेक्सस की कीमत की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ पेश की गई है इसके पहले वेरिएंट की कीमत लगभग 1,17,638 लाख रुपया हैं, इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,27,840 लाख रुपया हैं. अंपायर कंपनी द्वारा में इसमें चार बेहतरीन कलर दिए गए हैं जिसमें सेब्लू कलर इसका बहुत प्रसिद्ध कलर है.
Ampere Nexus Feature list
अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर की बात करें तो कंपनी द्वारा इसमें बहुत से फीचर दिए गए हैं जैसे की टच स्क्रीनडिस्प्ले, ब्लूटूथकनेक्टिविटी, रीडिंग मोड्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, म्यूजिक कंट्रोल ,टेकोमीटर, इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट , एलइडी तैल लाइट, जैसी सुविधा इस कंपनी द्वारा दी गई है.
Ampere Nexus battery and range
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो स्कूटर में 3 किलो वाट की lFP ट्री का इस्तेमाल किया गया है. इसी के साथ ही इस बैटरी की मैक्स पावर 4000 वाट की है. पर कंपनी ऐसा दावा करती है कि यह स्कूटी चार्ज होने में 3 घंटे 20 मिनट का समय लेती है और एक बार फुल चार्ज होकर यह लगभग 136 किलोमीटर तक का रेंज दे देती है.
इस पोस्ट को भी पढ़े :Thar की करने बोलती बंद, जल्द लॉन्च होगी New Force Gurkha 5 Door, एडवांस फीचर्स के साथ
Ampere Nexus Suspension and brakes
एम्पेयर नेक्सस कै सस्पेंशन और ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलिस्कोप सस्पेंशन दिया जाता है, और पीछे की और ट्विन शॉक अब्सॉरबेर सस्पेंशन इसमें दिए गए हैं, ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम्बे के साथ इसको जोड़ा गया है.
Ampere Nexus Rivals
इस शानदार स्कूटी का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर किसी भी स्कूटी से नहीं होता है लेकिन इसके प्रमुख कुछ रिबल्स हैं, जैसे टीवीएस इक्यूब, बजाज चेतक, ओला S1 और जैसी स्कूटी से इसका मुकाबला होता है.
इस पोस्ट को भी पढ़े : Mahindra XUV 3XO भरपूर फीचर्स और पॉवर के साथ होगी लॉन्च, सामने आई ये ख़ास जानकारी