Ola से लाख गुणा अच्छा है Ather की ये electric scooter, कंटाप रेंज से उड़ा दिया सबका होश 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ather भारतीय बाजार में काफी फेमस इलेक्ट्रिक स्कूटर है यह अपने दमदार रेंज के लिए जानी जाती है। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है तो हम आपके लिए बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए है। जिसमें आपको काफी शानदार रेंज और बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। चलिए जानते हैं Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सारी जानकारी। 

Ather 450X कीमत

Ather 450 एक्स Ather की सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो भारतीय बाजार में चार वेरिएंट और 6 रंग के साथ उपलब्ध है। इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1.41 लाख रुपए और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1.56 लाख रुपए एक्स शोरूम है। एथेर इलेक्ट्रिक स्कूटर का कुल वजन 108 किलोग्राम है और इसके साथ आपको बेस वेरिएंट में 111 किलोमीटर की रेंज मिलती है। 

Ather 450XAther 450X
Ather 450X

Ather 450X डिजाइन

Ather 450 एक्स के डिजाइन को देख तो यह बेहतरीन और स्पोर्टी लुक प्रदान करता है। इसको बेहतरीन बनाने के लिए इसके फ्रंट में हैंडलबार काउल पर लगे एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी हेडलाइट को सेट किया गया है जो इस आक्रामक शैली प्रदान करता है। स्कूटर में पीछे की तरफ ग्रैब-रेल के साथ सिंगल-पीस सीट मिलती है। 

Ather 450X फीचर्स

Ather 450X में सुविधा की बात करें तो इसके साथ आपको 7 इंच फुली डिजिटल टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो 16GB स्टोरेज और 2GB रैम के साथ आती है। इसके साथ आपको गूगल मैप नेविगेशन सिस्टम, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, टो और थेफ्ट नोटिफिकेशन, फाइंड माई स्कूटर, राइड स्टैट्स, पुश नेविगेशन, इंटर-सिटी ट्रिप प्लानर, ओटीए अपडेट जैसे आधुनिक सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको पांच राइड मोड- स्मार्ट इको, इको, राइड, स्पोर्ट और वार्प मिलता है। 

Ather 450X Range

Ather 450x की पावर ट्रेन और बैटरी पैक की बात करें तो इसके साथ आपको दो बैटरी विकल्प पेश की जाती है। पहले 2.9 किलो वाट और दूसरा 3.7 किलो वाट पहले बैट्री पैक के साथ 90 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है। जबकि दूसरे बैट्री पैक के साथ कंपनी दावा करती है 110 किलोमीटर की रेंज देती है। 3.7 किलोवाट बैटरी पैक को चार्ज करने में 5 घंटे 45 मिनट का समय और दूसरे बैटरी पैक को चार्ज करने में 8 घंटे 36 मिनट का समय लगता है। 

Ather 450X हार्डवेयर और ब्रेकिंग

Ather 450X के हार्डवेयर और ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपीक और पीछे की तरफ मोनोशॉक से नियंत्रित किया गया है और इसके ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए सीबीएसई ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है।

Read More:- TVS को किया फेल Bajaj Pulsar की ये तूफानी Bike, स्पोर्टी लुक और गजब के फिचर्स के साथ सस्ती कीमत में हुई पैश 

Read More:- New Bajaj Pulsar ने मचाए कोहराम, तगड़े माइलेज के साथ पॉवरफुल इंजन ओर लेटेस्ट फीचर्स से लैस 

Sudhir

Sudhir has been writing content in the automobile and tech category for a long time. He is a professional content writer and has an experience of almost 4 years