Apache का धंधा बंद करने आ गई 2024 Bajaj Pulsar N160 खचाखच फीचर्स के साथ उड़ा रही है सबकी होश 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2024 Bajaj Pulsar N160: बजाज मोटरसाइकिल भारतीय बाजार के लिए अपनी 2024 बजाज पल्सर N160 को अपडेट कर लॉन्च कर दिया है इसे कुछ कॉस्मेटिक बदलाव कर नए फीचर्स और कुछ कॉस्मेटिक बदलाव कर पेश किया है। आगे नई बजाज प्लसर N160 के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताई गई है 

2024 Bajaj Pulsar N160 Price

बजाज पल्सर N160 भारतीय बाजार में कुल तीन वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। इसके शुरुआती मॉडल पल्सर N160 सिंगल चैनल एबीएस की कीमत 1,22,959 रुपए और इसके टॉप मॉडल डुअल चैनल ABS की कीमत 1,40,025 रुपए एक्स शोरूम है। इस बाइक का कुल वजन 152 किलोग्राम है और इसके साथ 14 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता मिलती है। 

2024 Bajaj Pulsar N160
2024 Bajaj Pulsar N160

माइलेज

बजाज पल्सर N160 पावरफुल इंजन मोटरसाइकिल होने के साथ-साथ यह एक दमदार माइलेज भी देता है इस मोटरसाइकिल के साथ 45 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज देखने को मिलता है। 

2024 बजाज पल्सर N160 के डिजाइन में का कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलता है यह पल्सर न 250 से प्रेरित है इसके फ्रंट में एलइडी डीआरएल के साथ समान प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट से लैस है। 

बजाज पल्सर N160 फीचर्स

पल्सर N160 को हाल ही में एक बड़ा अपडेट मिला है अब इसके साथ फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन के साथ-साथ ट्रिप नेविगेशन सिस्टम मिलता है। साथ ही इसमें चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा इसमें स्पीडो मीटर, टेको मीटर ट्रिप मीटर, गियर पोजिसन, ईंधन गेज, स्टेंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे फीचर्स मिलते है। 

बजाज पल्सर N160 164 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 8,750 आरपीएम पर 15.68bhp की शक्ति और 6,750 आरपीएम पर 14.65nm का टॉर्क जनरेट करता है, इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स द्वारा जोड़ा गया है। 

बजाज पल्सर N160 हार्डवेयर और सस्पेंशन

पल्सर के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए आगे की ओर टेलीस्कोप फ्रॉक और पीछे की तरफ अपना मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। और इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए डुएल चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है। 

Read More:- बस 10,000 की आसान कीमत पर अपना बनाए Bajaj Pulsar N160 , दमदार पॉवर ओर हाईटेक फीचर्स से भरपूर 

Read More:- New Bajaj Pulsar ने मचाए कोहराम, तगड़े माइलेज के साथ पॉवरफुल इंजन ओर लेटेस्ट फीचर्स से लैस 

Sudhir

Sudhir has been writing content in the automobile and tech category for a long time. He is a professional content writer and has an experience of almost 4 years