Bajaj Pulsar NS400Z :भारतीय बाजार में बजाज की एक नई मोटरसाइकिल को लांच किया गया है जिसका नाम पल्सर एनएस 400Z है, यह मोटरसाइकिल 400 सीसी के सेगमेंट के साथ आती है और इस बाइक को इसके लुक के वजह से भीभारतीय युवा द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है, इस बाइक में एक वेरिएंट और चार बेहतरीन कलर ऑप्शन कंपनी द्वारा दिए जाते हैं. वहीं इसमें पल्सर ने इसमें नई टेक्नोलॉजी के फीचर का भी इस्तेमाल किया है. अगर आप एक ज्यादा सीसी की बाइक ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है.
Bajaj Pulsar NS400Z Price
बजाज पल्सर एनएस 400 की कीमत की बात करें तो यह बाइक को सिर्फ एक वेरिएंट के साथ उपलब्ध है जिसके इस वेरिएंट की कीमतभारतीय मार्केट में 1.85 Lakh रुपए है. वहीं इसमें चार बेहतरीन कलर भी मिलते हैं जिसमें से बहुत पसंद किया जाने वाला इसका रेड कलर है.
Bajaj Pulsar NS400Z Feature
बजाज पल्सर एनएस की इस बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा बहुत से फीचर दिए जाते हैं जैसे की डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट,एसएमएसअलर्ट, एक शानदार सीट, रीडिंग मोड्स, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, टर्नसिंगल लैंप, एक डिस्प्ले जैसी सुविधा इस मोटरसाइकिल में दी जाती है जो कि आपका रोजाना दिनचार्य में इस्तेमाल होती है.
Bajaj Pulsar NS400Z Engine
बजाज पल्सर एनएस 400 के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा 373 सीसी का लिक्विड कूल्ड फोर स्ट्रोक का इंजन का दिया जाता है, जो की इसबाइक को 35Nm की टॉक के साथ 40Ps की पावर को जनरेट करके देता है. वही इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं और इसके फ्यूल टैंक की बात करें तो इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है.
Bajaj Pulsar NS400Z Suspension
पल्सर एनएस 400 के सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे के और उप सआइड डाउन फोर्क सस्पेंशन पीछे के और मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया है वहीं ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें ड्यूलचैनल एब्स के साथमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है जो कि आपकी रीडिंग को एक महबूब राइट बनता है.
इस पोस्ट को भी पढ़े :प्रीमियम लुक के साथ पेश Zontes 350R Bike धाकड़ बाइक,इसका लुक से KTM को आया चक्कर जाने डिटेल
इस पोस्ट को भी पढ़े : प्रीमियम लुक के साथ पेश Zontes 350R Bike धाकड़ बाइक,इसका लुक से KTM को आया चक्कर जाने डिटेल