हीरो का मार्केट डुबाने आ गई Honda Activa 125, प्यारा लुक और फीचर में दम 

Honda Activa 125 Feature : भारतीय मार्केट में स्कूटी की डिमांड बढ़ाते हुए देखा हम आपके लिए ले एक बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव और शानदार स्कूटी जिसका परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों में यह एक नंबर स्कूटी है, इस स्कूटी का नाम होंडा एक्टिवा 125 है. यह स्कूटी भारतीय बाजार में बहुत प्रसिद्ध है और यह 125 सीसी के सेगमेंट के साथ में आती है. और यह स्कूटी इस सेगमेंट में आने वाली सुजुकी जैसी स्कूटी को कड़ी टक्कर देती है. अगर आप इस 2024 के साल में कोई स्कूटी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है, इसमें हम इसके बारे में सभी जानकारी देंगे

Honda Activa 125

Honda Activa 125 Price 

इस स्कूटी की कीमत की बात करें तोयह स्कूटी भारतीय बाजार में चार वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है इसके पहले वेरिएंट की कीमत 93,788 हजार रुपए है दूसरे वेरिएंट की कीमत हजार 97,468 रुपए है तीसरे वेरिएंट की कीमत  1,01,294 हजार रुपए है और चौथे वेरिएंट की कीमत 1,03,477 हजार रुपए है और यह सब कीमत दिल्ली के हिसाब से यह कीमत आपके शहर के हिसाब से अलग भी हो सकती है. और वही बात करें इसके रंग विकल्प की तो इसमें छह रंग विकल्प मिलते हैं जिसमें से बहुत पसंदीदा कलर ग्रे कलर है.

Honda Activa 125 Feature information

होंडा एक्टिवा 125 के फीचरमें कंपनी द्वारा ठीक-ठाक विचार दिए गए हैं जो एक स्कूटी में होने चाहिए जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर , सीट के अंदरस्टोरेज, डिजिटल ओडोमीटर, डिस्टेंस मत इंडिकेटर, शूटर लुक, और इसके और सभी फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट,आगे की तरफ डिस्क ब्रेक, पीछे की ओर ड्रम ब्रेक और इसके और वेरिएंट में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं

Honda Activa 125

Honda Activa 125 Engine specification

होंडा एक्टिवा 125 को शानदार और पावर देने के लिए इसमें 124 सीसी का फोर स्ट्रोक का BS-VI इंजन दिया जाता है, और यह इंजन स्कूटी के मामले में एक बेहतरीन इंजन है और कंपनी ऐसा दावा करती है.

Honda Activa 125 Mileage

इस स्कूटर में 5.3 लीटर की फ्यूल टैंक दिया जाता है और यह एक्टिवा 125,  45 से 50 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकाल देती है.

Honda Activa 125 Rivals

होंडा एक्टिवा 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर किसी भी स्कूटी से नहीं होता है, लेकिन इसके सेगमेंट में और कीमत में कुछ सुजुकी एक्सेस 125, टीवीएस जूपिटर, ओला S1, टीवीएस एंटॉरक जैसी स्कूटीसे इसका मुकाबला होता है

यह भी पढ़े :New Toyota Fortuner Leader Edition करने पुरा भौकाल टाइट, नए अवतार और फीचर्स के साथ हुई लॉन्च 

यह भी पढ़े : यामाहा को उठा पटकने आ गयी KTM Duke 200 कंटाप लुक देख हो जाओगे दीवाने

Nikhil