अब अपने बजट में ले जाओ Honda Activa 6G, मात्र 2,640 रुपया की क़िस्त के साथ, जाने पूरी डिटेल

Honda Activa 6G EMI Plan : भारतीय मार्केट में स्कूटी का मार्केट बहुत तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, उनमें से ही एक हमारी स्कूटी होंडा एक्टिवा 6G है जो कि भारतीय बाजार अपने शानदार परफॉर्मेंस पर अच्छे लोक के कारण बहुत प्रसिद्ध है. यह स्कूटी भारतीय बाजार में पांच वेरिएंट और 9 बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ में आती है और इसका बहुत ज्यादा बिकने वाला कलर ब्लू और मेहरून कलर है. अगर आप भी अपने घर के लिए एक बेहतरीन स्कूटी की तलाश कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है. आगे होंडा एक्टिवा 6G के काम किस्तों की जानकारी दी गई है

Honda Activa 6G

Honda Activa 6G Price

एक्टिवा 6G के प्राइस की बात करें तो यह है स्कूटी भारतीय बाजार में पांच वेरिएंट के साथ आती है इसके पहले वेरिएंट की कीमत 89,889 हजार रुपए है, दूसरे वेरिएंट की कीमत हजार 92,618 रुपए है तीसरे वेरिएंट की कीमत 94,801 हजार रुपए है और सबसे महंगी वेरिएंट की कीमत  96,984 हजार रुपए है. 

Honda Activa 6G Feature

होंडा एक्टिवा 6G अपनी शानदार परफॉर्मेंस और फ्यूचर के कारण भी भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा फेमस स्कूटी है, तो इसमें बहुत से पीछे दिए जाते हैं जैसे डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर,  कनेक्टिंग फीचर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, समय देखने के लिए घड़ी, शूटर लुक, इसके इलेक्ट्रिक फीचर की बात करें एलईडी हेडलाइट, बल्बटेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप बल्ब जैसी सुविधा इसमें दी जाती है.  

Honda Activa 6G

Honda Activa 6G Engine

अगर इस स्कूटी के परफॉर्मेंस इंजन की बात करें तो इसको इतना शानदार बनाए रखने के लिए इसमें कंपनी ने 109 सीसी का फन कोल्ड फोर स्ट्रोक का इंजन दिया है. और यह इंजन एक अच्छा खासा परफॉर्मेंस निकाल करके देता है. इसकी मैक्स टॉक की बात करें तो यह इंजन 8.09 Nm की टॉक के साथ 7.84 PS की पावर को मैक्स पावर जेनरेट करके देता है. वही इस स्कूटी में 5.3 लीटर की फ्यूल टैंक दिया जाता है जो कि इसको लगभग 50 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल करके देता है

Honda Activa 6G EMI Plan

होंडा एक्टिवा 6G को अगर आप इस 2024 में खरीदना चाहते हैं और आपके पास इतने नगद कीमत नहीं हैं, तो आप इसको कम कीमत के साथ भी खरीद सकते हैं जिसमें  9000 हजार रुपए की डाउन पेमेंट करके अगले 3 सालों के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ में 2,640 हजार रुपए प्रति महीने की किस्त बनवा सकते हैं. इस शानदार बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं.

इस पोस्ट को भी पढ़े :Mahindra XUV 3XO भरपूर फीचर्स और पॉवर के साथ होगी लॉन्च, सामने आई ये ख़ास जानकारी 

इस पोस्ट को भी पढ़े : करने सब का सिस्टम हैंग, आ रही है New Mahindra Bolero 2025, एडवांस लुक और फीचर्स के साथ