आ गया माइलेज का बाप Honda SP 160, में मिलेगा 55Km तक कंटाप माइलेज, देखे डिटेल

Honda SP 160 Mileage : भारतीय बाजार में बढ़ते हुए पेट्रोल के दाम में सभी एक बेहतरीन माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल ढूंढते हैं, जो की एक कम कीमत में और बेहतरीन माइलेज निकाल करके दे दे. इनमें से ही एक होंडा एसपी 160 मोटरसाइकिल है जो कम कीमत में आती है और एक शानदार माइलेज निकाल करके देता है. और आपके पेट्रोल के पैसे को बचाती है. अगर आप इस बाइक को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है. आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है

Honda SP 160 Review

Honda SP 160 Price and variant

होंडा एसपी 160 की कीमत की बात करें तो बाइक भारतीय बाजार में दो वेरिएंट के साथ में आती है इसके पहले वेरिएंट की कीमत लगभग 1,38,873 लाख रुपया हैं दूसरे वेरिएंट की कीमत दिल्ली के हिसाब से 1,43,678 लाख रुपया हैं. साथी यह बाइक भारतीय बाजार में छह बेहतरीन कलर विकल्प के साथ में आती है

Honda SP 160 Feature list

Honda SP 160

होंडा एसपी 160 सुविधा में देखा जाए तो इसमें बहुत से नई टेक्नोलॉजी के भी फीचर दिए जाते हैं जैसे की डिजिटल स्पीडोमीटर ,समय देखने के लिए क्लॉक , डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप जैसे बहुत से फीचर इसमें दिए जाते हैं. होंडा ने इस बाइक में बेहतरीन इन्फेंट भी दिया इसके बारे में नीचे डिटेल है

Honda SP 160 Engine specification

होंडा एसपी एक बहुत ज्यादा शानदार और बेहतरीन मोटरसाइकिल है और इसमें कंपनी द्वारा 160 सीसी का 4 स्टॉक का SI इंजन दिया जाता हैं, इस इंजन की मैक्स टॉर्क 14 Nm शक्ति के साथ 13.46 Ps की मैक्स पावर को प्रोडूस करके देता हैं.  

Honda SP 160 Mileage 

होंडा एसपी 160 अपने माइलेज के लिए भी जानी जाती है, होंडा एसपी में कंपनी द्वारा 12 लीटर की फ्यूल टैंक दिया जाता है वही बात करें इसकी माइलेज कीतो यह लगभग 55 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकाल करके देता है

Honda SP 160 Suspension and brakes

होंडा एसपी के सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इसमें आगे के पहिए पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है पीछेकी ओर मनो शॉप शॉप सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया है, इसके ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें दोनों पहियों पर सिंगल चैनल एब्स के साथ में डिस्क ब्रेक दिए जाते हैं

इस पोस्ट को भी पढ़े :Yamaha R15S ने दिया KTM को झटका, अपने खचाखच फीचर से, जाने सारी जानकरी 

इस पोस्ट को भी पढ़े : Mahindra XUV 3XO भरपूर फीचर्स और पॉवर के साथ होगी लॉन्च, सामने आई ये ख़ास जानकारी 

Nikhil