Husqvarna Svartpilen 250 Price, Feature and More Details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Husqvarna Svartpilen 250 Feature : बेहतरीन लुक वाले जमाने में हम आपके लिए लाए हैं एक बहुत शानदार मोटरसाइकिल जिसका लुक इतना ज्यादा अट्रैक्टिव है, कि आप इसका नाम जाने बिना इसको पसंद करने लगेंगे. इसका नाम Husqvarna Svartpilen 250 है. यह बाइक 250 सीसी के सेगमेंट के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है और इस बाइक में एक वेरिएंट है और एक ही कलर के साथ में यह आती है, अगर आप एक बेहतरीन स्ट्रीट बाइक की तलाश में है तो यह वह बाइक साबित हो सकती है. आगे इस बाइक की और सभी जानकारी दी गई है

Husqvarna Svartpilen 250

Husqvarna Svartpilen 250 शानदार कीमत और वेरिएंट 

अगर इस हस्त वरना के की मत की बात करें तो दिल्ली के हिसाब से इसके इस वेरिएंट की कीमत 2,60,579 लाख रुपया हैं. इसी के साथ ही इस बाइक में एक ब्लैक और सिल्वर कलर का मिक्स कलर आता है. और इस बाइक का कुल वजन लगभग 162 किलो का है और इसकी सीट हाइट 835mm की है जिससे इसमें कोई भी व्यक्ति आराम से बैठ सकता है

Husqvarna Svartpilen 250 फीचर 

हुस्क्वारना की इस बाइक के अगर हम फीचर की बात करें तो इसमें एक बाइक में जो जो फीचर दिए जाने चाहिए वह सब फीचर दिए जाते हैं जैसे डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, इसके इलेक्ट्रिक फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट , इंडिकेटर बहुत सी सुविधा इस मोटरसाइकिल में दी जाती है

Husqvarna Svartpilen 250

Husqvarna Svartpilen 250 इंजन 

हुस्क्वारना कि इस बाइक को पावर देने के लिए कंपनी द्वारा  इसमें 49 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया गया है, यह इंजन 24Nm की टॉर्क और 30 स के साथ 9000 आरपीएम की  मैक्स पावर को जनरेट करके देता है. इसमें 9.3 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है और यह आपको 32 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर के दे देती है. 

Husqvarna Svartpilen 250 सस्पेंशन 

अगर इस बाइक के सस्पेंशनऔर ब्रेकिंग कार्य की बात करें तो इसमें आगे की और 42 USD फोर्क सस्पेंशन का इस्तेमाल और पीछे की ओर मोनोऑछोड़ सस्पेंशन दिया जाता है वही ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें डुएल चैनल एब्स की सुविधा के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जाते हैं

Husqvarna Svartpilen 250 रिवल्स 

हुस्क्वारना बाइक एक स्ट्रीट बाइक है वैसे इसके मुकाबले में बहुत सी बाइक है लेकिन इसका मुकाबला प्रमुख कुछ ही बैकों से होता है जैसे केटीएम ड्यूक, यामाहा एमटी 15, यामाहा r15 जैसी बाइक से इसका मुकाबला होता है. 

इस पोस्ट को भी पढ़े : 2024 Force Gurkha 5 Door का पहला टीजर आया सामने, Thar को देने कड़ी टक्कर जल्द होगी लॉन्च

इस पोस्ट को भी पढ़े : New Toyota Fortuner Leader Edition करने पुरा भौकाल टाइट, नए अवतार और फीचर्स के साथ हुई लॉन्च 

Nikhil