सब्र रखें बहुत जल्द होगी लॉन्च, New Hyundai Creta N Line launch Date से उठा पर्दा, जानें सभी जानकारी

New Hyundai Creta N Line Launch Date in India: हुंडई मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का एन लाइन वेरिएंट लॉन्च करने की तारीख का खुलासा कर दिया है। हुंडई क्रेटा एन लाइन फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में 11 मार्च 2024 को पेश किया जाने वाला है।

हुंडई क्रेटा एन लाइन नॉर्मल हुंडई क्रेटा की तुलना में कई कॉस्मेटिक परिवर्तन और फीचर्स लोडेड होने वाला है। नई जनरेशन हुंडई क्रेटा को जनवरी के अंत में भारतीय बाजार के अंदर पेश किया गया है, और वर्तमान में यह कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। 

Hyundai Creta N Line
Hyundai Creta N Line

Hyundai Creta N Line Design 

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट एन लाइन का डिजाइन वर्तमान में उपस्थित हुंडई क्रेटा के समान ही होने वाला है। हालांकि इसमें कुछ परिवर्तन भी हमें देखने को मिलने वाला है। हालांकि इसमें रेगुलर हुंडई क्रेटा की तुलना में कुछ खास परिवर्तन देखने को मिलते हैं। इसमें सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया स्प्लिट एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ नया एलइडी डीआरएल और एक छोटी सी ग्रिल के साथ चंकी बंपर मिलता है। वही साइट प्रोफाइल में भी इसमें लाल ब्रेक कैलिपर्स के साथ बड़े 18 इंच एन लाइन डायमंड कट एलॉय व्हील्स और कई स्थान पर लाल रंग का उपयोग भी देखने को मिलता है। 

Hyundai Creta N Line
Hyundai Creta N Line

वहीं पीछे की तरफ भी हमें ज्यादा इस पोर्टर ड्यूल टिप एग्जास्ट के साथ एक बार फिर से डिजाइन किया गया डंपर डिजाइन और नई एलइडी टेल लाइट यूनिट दिया गया है। इसके अलावा भी पीछे की तरफ हमें हुंडई क्रेटा एन लाइन की बैचिंग भी देखने को मिलता है। 

Hyundai Creta N Line Cabin

हुंडई क्रेटा एन लाइन का केबिन नॉर्मल क्रेटा की तुलना में कुछ खास परिवर्तनों के साथ आने वाला है। इसके केबिन में ऑल ब्लैक थीम के साथ कई स्थानों पर लाल रंग का प्रयोग और कई स्थानों पर सॉफ्ट टच के साथ नया फैब्रिक भी हमें देखने को मिलने वाला है। गियर लीवर में भी परिवर्तन किए जाने की संभावना है। 

Hyundai Creta N Line
Cabin

Hyundai Creta N Line Features list 

सुविधाओं में हुंडई क्रेटा एन लाइन को नॉर्मल Creta की सारी सुविधाएं मिलने वाली है। इसके अलावा भी इसमें और कोई अतिरिक्त सुविधाओं को भी जोड़े जाने की संभावना है। ‌वर्तमान में इसे 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ संचालित किया जाता है। इसके अलावा इसमें वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार और गर्म सीट, 64 रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइट, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग मिलता है। 

Hyundai Creta N Line
features
AspectDetails
Launch Date in India11th March 2024
Design– Similar design as the regular Creta with some cosmetic changes. – New split LED headlight setup with LED DRLs and a compact grille. – Chunky bumper with new LED DRLs and a small grille. – Red brake calipers, 18-inch N Line diamond-cut alloy wheels, and red accents on various parts. – Dual-tip exhaust and new LED taillight unit at the rear.
Cabin Features– All-black theme with red accents. – Soft-touch materials and new fabric upholstery. – Possibly redesigned gear lever. – Features include a 10.25-inch touchscreen infotainment system, 10.25-inch digital instrument cluster, wireless Android Auto and Apple CarPlay, height-adjustable driver seat, ambient lighting, and more.
Safety Features– Powered by the same 1.5-litre turbo-petrol engine as the regular Creta. – Generates 160 BHP and 253 Nm of torque. – Comes with a 7-speed DCT and a six-speed manual transmission. – Expected to feature a better suspension setup for improved handling.
Engine– Powered by the same 1.5-liter turbo-petrol engine as the regular Creta. – Generates 160 BHP and 253 Nm of torque. – Comes with a 7-speed DCT and a six-speed manual transmission. – Expected to feature a better suspension setup for improved handling.
Price in IndiaStarting from ₹17.50 lakhs (Expected).
Highlight

Hyundai Creta N Line Safety features

सुरक्षा सुविधा में इसे लेवल दो ADAS तकनीकी के साथ संचालित किया जाने वाला है, जिसमें की आपको लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लाइन में बनाए रखना, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और हाई बीम एसिस्ट कि सुविधा मिलती है। अन्य सुरक्षा सुविधा में सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, 360 डिग्री कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर मिलता है। 

Tata Nexon EV पर कंपनी ने दे दी लाखों का ऑफर, शोरुम के बाहर लेने को लगी लंबी कतारें, अभी बस इतनी कीमत पर

Hyundai Creta N Line Engine 

बोनट के नीचे हुंडई क्रेटा एन लाइन को समान मॉडल के ही तरह 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन 160 बीएचपी और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और 7 स्पीड डीसीटी के अलावा सिक्स स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को सपोर्ट करने वाली है। एन लाइन संस्करण में खास तौर पर एक बेहतरीन सस्पेंशन सेटअप के साथ बेहतरीन हैंडलिंग और कई तरह के अपडेट हमें देखने को मिलने वाले हैं। 

Hyundai Creta N Line Price in India 

हुंडई क्रेटा एन लाइन की कीमत भारतीय बाजार में 17.50 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। वहीं पर इसका मुकाबला सीधे द्वार पर किआ सेल्टोस जीटीएक्स प्लस के साथ होने वाला है। 

New Hyundai Creta Facelift खरीदने का है प्लान, तो पहले जान ले ये बड़ी बात

vahankhabar.com

vahankhabar.com has been writing content on our website for a long time which covers news of bikes, cars and smartphones