Hyundai Creta का छाया जादू, बन गई सबके अधीक बिकने वाली एसयूवी 

Hyundai Creta Sales Record: हुंडई मोटर भारतीय बाजार की अब तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। इनकी गाड़ियां भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद की जाती है। ओर इन्हीं में से एक नाम हुंडई क्रेटा का है जो की हुंडई की पोर्टफोलियो की सबसे अधिक बिकने वाली कार हुई है। 

कुछ समय पहले ही हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट अवतार को भी भारतीय बाजार के अंदर पेश किया गया है, और आने वाले समय में इसके इलेक्ट्रिक संस्करण को भी पेश करने की चर्चा हो रही है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट हुंडई की पोर्टफोलियो की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी है। आगे इसके बारे में और अधिक जानकारी दी गई है। 

Hyundai Creta Facelift Sales Report 

Hyundai Creta
Hyundai Creta

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट ने अप्रैल 2024 में 15,447 यूनिटों की बिक्री की है, जबकि मार्च 2024 में 16,458 यूनिटों की बिक्री की थी। वहीं पिछले साल अप्रैल 2023 में 14,186 यूनिटों की बिक्री की है। हुंडई क्रेटा लगातार हुंडई की पोर्टफोलियो में काफ़ी बेहतरीन प्रदर्शन दिख रही है। जबकि भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी टाटा पंच बनी हुई है, जिसने अप्रैल 2024 में 19,158 यूनिटों की बिक्री दर्ज की है। 

Hyundai Creta Facelift Price 

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत भारतीय बाजार में 11 लाख रुपए से 20.15 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में कुल सात वेरिएंट और आठ रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। इसके साथ ही इसे कुछ खास एडिशन के अंदर भी पेश किया गया है। ‌ एक बेहतरीन 5 सीटर कॉन्पैक्ट एसयूवी है। 

हुंडई क्रेटा इस सेगमेंट के आने वाली सबसे हाईटेक फीचर से लैस एसयूवी है, इसी के साथ इसमें लेवल दो ADAS तकनीकी के साथ और भी कई बेहतरीन सुरक्षा सुविधाएं भी दिया गया है। 

Hyundai Creta
interior

Engine Specifications 

हुंडई क्रेटा को संचालित करने के लिए तीन इंजन विकल्पों का प्रयोग किया जाता है। 

1.5 लीटर नैचुरली स्पिरिटेड पेट्रोल इंजन जो की 115 बीएचपी और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT ट्रांसमिशन के साथ आती है। 

1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 160 बीएचपी और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प साथ ही स्पीड DCT गियर बॉक्स के साथ आती है। 

1.5 लीटर डीजल इंजन जो की 116 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी आती है। 

Hyundai Creta Mileage 

नीचे निम्नलिखित तौर पर हुंडई मोटर के द्वारा दावा किया गया माइलेज के बारे में जानकारी दी गई है। 

Engine TypeTransmissionMileage
1.5-litre petrolMT17.4
1.5-litre petrolCVT17.7
1.5-litre turbo-petrolDCT18.4
1.5-litre dieselMT21.8
1. litre dieselAT19.1
mileage table for creta
Shivam Raj

मेरा नाम शिवम कुमार है, और ऑटोमोबाइल मेरा जुनून है! 2021 से, मैं इस क्षेत्र में लगातार काम कर रहा हूं। कारों और बाइक्स के दीवाने होने के नाते, मुझे वाहनों से जुड़ी खबरें पढ़ने और लिखने में बहुत मज़ा आता है। यही कारण है कि मैंने हिंदी भाषा में ऑटो समाचार देने का फैसला किया, ताकि सभी वाहन प्रेमियों तक नवीनतम जानकारी पहुंचाई जा सके।