छपरी बाइक KTM को खरीदना हुआ आसान बस 6 हजार महीना दे कर ले जाओ घर 

छापरी नाम से फेमस हुई भारत की सबसे प्रीमियम मोटरसाइकिल KTM को खरीदने के सपने अक्सर लोग देखा करते हैं। पर इसकी कीमत प्रीमियम होने की वजह से अक्सर सपने अधूरे रह जाते हैं। लेकिन अब केटीएम खरीदना हुआ मात्र ₹6000 महीने देकर केटीएम को आप अपना बना सकते हैं इसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गई है।

केटीएम 125 ड्यूक के सुविधा कीमत और माइलेज

KTM 125 Duke नेकेड बाइक है जो भारती बाजार में केवल एक वेरिएंट और दो रंग विकल्प के साथ उपलब्ध है। केटीएम 125 ड्यूक स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 2,05,290 रुपए ऑन रोड पड़ती है। मगर आप इसे EMI प्लान पर खरीद कर बहुत ही सस्ती कीमत पर अपने घर ले जा सकते हैं। केटीएम 125 ड्यूक का कुल वजन 169 किलोग्राम है। और उसके साथ 13.4 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। साथ ही इस बाइक में आपको 40 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज भी देखने को मिलता है। 

KTM 125 Duke
KTM 125 Duke

केटीएम 125 ड्यूक के सुविधा

KTM 125 ड्यूक के सुविधा सूची में इसके साथ पूरी तरह से एलइडी डीआरएल के साथ हैलोजन हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स देखने को मिलते हैं। हालांकि इसके साथ आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की कमी देखने को मिलती है। 

केटीएम 125 ड्यूक परफॉर्मेंस

केटीएम 125 ड्यूक परफॉर्मेंस बात कर तो यह 124.7 सीसी लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो 9,250 आरपीएम पर 14.2bhp की पावर और 8,000 आरपीएम पर 12nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। केटीएम 125 ड्यूक की टॉप स्पीड 112 किलोमीटर प्रति घंटे की है। 

KTM 125 Duke EMI Plan

KTM 125 Duke को 6 हजार रुपए की किस्त पर खरीदने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर ₹50000 की डाउन पेमेंट करने होंगे। यह आपको 3 साल के कार्यकाल के लिए 12% की ब्याज दर से फाइनेंस की जाएगी। इसके बाद आप इसे 6 हजार रुपए प्रतीक महीने जमा कर अपना बना सकते हैं।

परंतु ध्यान दें यह EMI प्लान आपके राज्य और डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकते हैं। इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। 

Read More:- एडवेंचर का नया नाम बन चुकी हैं KTM की ये धांसू बाइक, लाजवाब फीचर्स के साथ कीमत हैं बस इतनी

Read More:- KTM के पसीने छुड़ा रही ये Royal Enfield Bullet, दमदार पावर के आगे हुई यामाहा की पैंट गीली  

Sudhir

Sudhir has been writing content in the automobile and tech category for a long time. He is a professional content writer and has an experience of almost 4 years