KTM RC 125 के कंटाप लुक देख TVS और Pulsar पहुंचा सदमे में, फाड़ू लुक के साथ दमदार परफॉर्मेंस, अभी चेक करे कीमत 

KTM RC 125 के कंटाप लुक देख TVS और Pulsar पहुंचा सदमे में, फाड़ू लुक के साथ दमदार परफॉर्मेंस के बेताज बादशाह आरसी 125 को भारत में काफी लोग पसंद करते हैं। इसके किलर लुक ने इसे बेताज बादशाह बना दिया है। इसके दमदार परफॉर्मेंस को भी लोगों ने खूब पसंद किया है। यह सस्ती कीमत पर मिलने वाली सबसे शानदार रेसिंग मोटरसाइकिल है। 

KTM RC 125 Price In India

केटीएम आरसी 125 को भारत में केवल एक वेरिएंट के साथ लॉन्च की गई है। केटीएम आरसी 125 की कीमत 1.89 लाख रुपए रखी गई है। इसे दो रंग विकल्प के साथ पेश किया गया है, जिसमें सिल्वर और ब्लैक रंग विकल्प शामिल है। केटीएम आरसी 125 का कुल वजन 160 किलोग्राम है और उसमें आपको 13.7 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। इस मोटरसाइकिल के साथ 37 किलोमीटर पर लीटर तक का शानदार माइलेज भी देखने को मिलता है।  

KTM RC 125
KTM RC 125

KTM RC 125 Features

केटीएम आरसी 125 की सुविधा की बात करें तो इसके साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमें आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंडर्ड अलर्ट और समय देखने के लिए गाड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स से लैस किया गया हैं।  

KTM RC 125 Engine

अगर इसके इंजन की बात करें तो इसके साथ 124 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया गया है। जो 9,250 आरपीएम पर 14.34bhp की शक्ति और 8,000 आरपीएम पर 12nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के द्वारा संचालित किया गया है। 

KTM RC 125
KTM RC 125

KTM RC 125 Brakes

केटीएम आरसी 125 के हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्यों को करने के लिए इसके साथ आगे की ओर  WP-सोर्स्ड इनवर्टेड फोर्क्स सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक के द्वारा ऐसे नियंत्रित किया गया है। वहीं ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए इसमें एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम और सिंगल चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है।

Also Read This:- Royal Enfield Bullet 350 दो नए आकर्षक रंग विकल्प में लॉन्च, देखें कीमत 

Also Read This:- Honda SP 125: नहीं है कोई टक्कर में इसके माइलेज के सामने, TVS से ले कर Pulsar सब फैल 

Also Read This:- New Hero Xtreme 125R का कीमत का हुआ खुलासा, अब तक की सबसे सस्ती ABS सिस्टम बाइक