लॉन्च हो गया Land Rover Defender Sedona Edition, नए इंजन के साथ मिले ये खास अपडेट !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Land Rover Defender Sedona Edition Launch :  Land Rover Jaguar की Defender को नए Sedona Edition के साथ लॉन्च  किया गया है।  कंपनी की ओर से इस डिफेंडर सीरीज को नए दमदार इंजन और कुछ आवश्यक अपडेट के साथ पेश किया गया है।

Land Rover Defender Sedona Edition Launch

Land Rover Defender में कंपनी ने नए Sedona Edition को पेश किया है। कंपनी ने इस एडिशन को डिफेंडर 110 में पेश किया है। जिसके एक्‍सटीरियर में  सेडोना रेड कलर को दिया गया है और इस पर ब्‍लैक रंग से ड्यूल टोन थीम को ऑफर किया जा रहा है। इस एडिशन के साथ  22 इंच के ब्‍लैक अलॉय व्‍हील्‍स को भी दिया जा रहा। साथ ही इसके केबिन में (Land Rover Defender Sedona Edition Launch) एबॉनी विंडसर लैदर को ऑफर किया जा रहा है। इसमें ब्लैक ‘डिफेंडर’ बैजिंग, 20-इंच अलॉय व्हील, साइडस्टेप और ब्लैक ग्रिल शामिल है।

Land Rover Defender Sedona Edition Launch

Land Rover Defender Sedona Edition Launch
Land Rover Defender Sedona Edition Launch

 इस Sedona Edition में Land Rover ने नए ऑप्शनल बोनट स्टीकर दिए हैं। साथ ही इसमें साइड माउंटेड गियर कैरियर भी दिया गया है जिससे ग्राहक ऑफ रोडिंग इक्यूपमेंट को आसानी से ले जा सकते हैं। इसके केबिन में खास अपडेट के तौर पर केवल नई ग्रे थीम और सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।

Land Rover Defender Sedona Edition Engine

Defender में कंपनी ने नए D350 इंजन की शुरुआत के साथ डीजल लाइन-अप में एक शक्तिशाली अपग्रेड पेश किया है और यह  पुराने D300 इंजन की जगह पर किया है। इसके SUV को 350 बीएचपी और 700 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा जो पहले से 50 पीएस और 50 एनएम ज्यादा है। इस Defender  में पहले की तरह 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन दिया गया है।

Land Rover Defender Sedona Edition Captain Seats

Land Rover Defender 130 में 3-रो सीटिंग लेआउट दिया गया है। इस कार में आठ पैसेंजर बैठ सकते हैं। कंपनी ने इसमें सेकंड रो में कैप्टन सीटें भी शामिल कर दी है और इनके साथ हीटिंग और कूलिंग फंक्शन भी मिलता है।

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें vahankhabar.com के साथ धन्यवाद !

Latest Posts :

Manisha Jaiswal