Mahindra Armada 2024 : Mahindra कंपनी अपनी पॉपुलर Mahindra Thar Armada की लॉन्च होने की तैयारी कर रही है। यह SUV थार का 5-डोर वर्जन होगा। Mahindra Thar SUV में लाइफस्टाइल SUV स्टाइलिंग, इंटीरियर और मैकेनिक्स में महत्वपूर्ण बदलाव किया जायेगा। Mahindra कंपनी पिछले दो सालों से Mahindra Thar Armada की टेस्टिंग कर रही है। चलिए आगे हम Mahindra Thar 5-Door की फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार से जानते हैं।
Mahindra Armada 2024 Look and Design
Mahindra Thar 5-Door मॉडल के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसके डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। मौजूदा मॉडल से इस कार की लंबाई 300mm अधिक होगी, साथ ही कार का केबिन स्पेस और बूट स्पेस भी अधिक होगा। इसके अलावा SUV की मटेरियल क्वालिटी को भी बेहतर किया जाएगा। साथ ही इसमें एक शानदार सनरुफ भी मिलेगा।
Mahindra Armada 2024 Features
Mahindra Thar 5-Door के फीचर्स की बात करें तो इस वर्जन में पार्किंग सेंसर के साथ रिवर्सिंग कैमरा, रियर सेंटर आर्मरेस्ट, 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। साथ में अपग्रेडेड टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, बेहतर डैशबोर्ड, एंबिएंट लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हेडलैंप भी मिलेंगे और इसका डायमेंशन 3-डोर मॉडल की तुलना में बड़ा होगा।
Mahindra Armada 2024 Engine
Mahindra Thar 5-Door के इंजन की बात करें तो इसमें 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। इस कार में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट देखने को मिलेंगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस 5-Door Thar को 4WD और 2WD कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया जा सकता है।
Mahindra Armada 2024 Price
Mahindra Thar 5-Door की संभावित कीमत एक्स-शोरूम पर लगभग 12.5 लाख रुपये के प्राइस पर लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की ओर से 7 नाम ट्रेडमार्क कराए हैं, जिनमें Thar Armada, Cult, Rex, Savanna, Roxx, Gladius and Centurion शामिल हैं।
ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें vahankhabar.com के साथ धन्यवाद !