Mahindra Thar 5 Door का जलवा देख मारूति की हिली दुनिया, गजब के एडवांस फीचर्स और सुविधा के साथ होगी लॉन्च

Mahindra Thar 5 Door: महिंद्रा भारतीय बाजार के अंदर अपनी नई जनरेशन 5 डोर थार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिस की 2024 में किसी समय लॉन्च किया जाने वाला है। महिंद्रा थार 5 डोर की कई बार परीक्षण छवि हुई सामने आता रहा है, और एक बार फिर एक ऐसा यह परीक्षण सभी सामने आया है जिसमें कि ऐसे वर्तमान थार तीन डोर के साथ पार्किंग में देखा गया है। वर्तमान में महिंद्रा थार 3 डोर भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा प्रचलित और सबसे अधिक बिकने वाली ऑफ रोडिंग और लाइफस्टाइल सव बनी हुई है। ‌

आगे महिंद्रा थार5 डोर के बारे में सारी जानकारी दी गई है। 

Mahindra Thar 5 Door Design 

Mahindra Thar 5 Door
Front Profile

आगामी महिंद्रा थार 5 डोर और वर्तमान थार 5 डोर में कई प्रमुख परिवर्तन होने वाले हैं। नई जनरेशन महिंद्रा थार में सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया बंपर के साथ दोबारा डिजाइन की गई फ्रंट ग्रील, एलइडी डीआरएल और गोलाकार एलइडी हेडलैंप के साथ एलइडी फोग लाइट और पिलर माउंटेड रियल डोर मिलता है। साइड प्रोफाइल में भी इसे नया डिजाइन किया गया 19 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ संचालित किया जाने वाला है। वही पीछे की तरफ भी संशोधित डंपर के साथ नया टेल लाइट यूनिट मिलने वाला है। 

इसकी रोड उपस्थित वर्तमान थार की तुलना से अधिक होने वाली है। 

Mahindra Thar 5 Door Cabin 

Mahindra Thar 5 Door
Cabin

नई जनरेशन महिंद्रा थार में संशोधित डैशबोर्ड लेआउट के साथ पेश किया जाने वाला है। इसके साथ ही आगे के ड्राइवर के लिए आर्म्रेस्ट की सुविधा और दूसरी पंक्ति में सीट मिलने वाली है। इसके अलावा भी सिंगल पेन सनरूफ और नया सेटिंग लेआउट भी मिलने वाला है। 

Mahindra Thar 5 Door Features list 

सुविधाओं में इसे बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने वाली है। अन्य हाईलाइट में इसे हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, नया स्टीयरिंग व्हील, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप इंजन, दूसरी पंक्ति के लिए AC वेंट, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग और प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम शामिल है। 

Mahindra Thar 5 Door
features
Mahindra Thar 5 Door Highlights
Design
– New front grille with LED DRLs
– LED headlights and fog lights
– Revised bumper design
– 19-inch alloy wheels
– Updated rear bumper and tail lights
Cabin
– Revised dashboard layout
– Armrest for the driver
– Rear armrest for the second row
– Single-pane sunroof
Features
– Large touchscreen infotainment system with Android Auto and Apple CarPlay
– Digital instrument cluster
– Wireless Android Auto connectivity
– Height-adjustable driver’s seat
– New steering wheel
– Push-button start/stop
– Rear AC vents
– Wireless mobile charging
– Premium audio system
Safety Features
– Expected to offer enhanced safety features
– 360-degree camera system (as per some media reports)
Engine Options
– 2.2-liter Petrol Engine
– Two 2.0-liter Diesel Engines (specific outputs yet to be revealed)
Expected Price Range in India
– Starting from approximately INR 15 Lakhs (expected)
Rivals in the Market
– Maruti Suzuki Jimny
– Upcoming Force Gurkha 5 Door (upon launch)
Highlight

Mahindra Thar 5 Door Safety features

कंपनी इसके सुरक्षा सुविधा में भी और ज्यादा बढ़ोतरी करने वाली है। उम्मीद किया जा रहा है कि इसमें वर्तमान थार की तुलना में ज्यादा सुरक्षा सुविधा मिलेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस 360 डिग्री कैमरा के साथ भी लैस किया जाने वाला है। 

Hero splendor plus के EMI प्लान ने हिला दिया सबका सिस्टम, मात्र 2,515 रुपए की किस्त पर ले जाए घर, जल्दी करें

Mahindra Thar 5 Door Engine

बोनट के नीचे इसे 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ ही संचालित किया जाने वाला है। हालांकि इंजन आउटपुट में बढ़ोतरी की जाने वाली है, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है की इसके बारे में बहुत जल्दी और जानकारी सामने आएगी। 

Mahindra Thar 5 Door
Fear Profile

Royal Enfield Shotgun 650 मैं मार्केट में मचाया कोहराम,जबरदस्त लुक और लाजवाब फीचर देखकर हो जाओगे हैरान,जानिए डिटेल

Mahindra Thar 5 Door Price in India 

आगामी महिंद्रा थर 5 डोर की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 15 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। जबकि वर्तमान महिंद्रा थार की कीमत भारतीय बाजार में 10 लाख रुपए से शुरू होती है। 

Mahindra Thar 5 Door Rivals 

लांच होने के बाद महिंद्रा थार 5 डोर का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी द्वार पर मारुति सुजुकी जिम्नी और आगामी फोर्स गुरखा 5 डोर के साथ होगा। 

Tata Nexon EV पर कंपनी ने दे दी लाखों का ऑफर, शोरुम के बाहर लेने को लगी लंबी कतारें, अभी बस इतनी कीमत पर

source