Mahindra XUV 3XO New Features list: महिंद्रा भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन xuv3X0 को लॉन्च करने जा रही है, जिसका हाल ही में एक और नया टीचर को जारी किया गया है। महिंद्रा xuv3X0 xuv300 पर आधारित एसयूवी होने वाली है, जिसे कि अब एक नए नाम के साथ लांच किया जाने वाला है।
भारतीय बाजार में नई जनरेशन xuv3X0 को 29 अप्रैल 2024 को लांच किया जाने वाला है, इसके तुरंत बाद इसकी कीमतों से भी पर्दा हटाए जाने वाला है।
Mahindra XUV 3XO New Teaser
जारी की गई नई टीचर के अनुसार आगामी xuv3X0 सेगमेंट की पहली एसयूवी होने वाली है, जिसे की ड्यूल पेन पैनोरमिक सनरूफ के साथ संचालित किया जाने वाला है। इसके अलावा भी 3X0 में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन AC कंट्रोल सिस्टम, नया स्टीयरिंग व्हील, नई लेदर सीट, पीछे की यात्रियों के लिए प्रॉपर हेड रेस्ट, एंबिएंट लाइटिंग और प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलने वाला है।
इसके अलावा इसके केबिन को एक नए संशोधित डैशबोर्ड लेआउट के साथ कई स्थानों पर शॉप टच की सुविधा भी मिलने वाली है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी xuv3X0 काफी हद तक XUV 400 इलेक्ट्रिक के समान होने वाला है।
अन्य सुविधाओं में इसे ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ सामने की तरफ हवादार सीट, 360 डिग्री कैमरा, लेने वॉच कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम मिलने वाला है। वहीं सुरक्षा सुविधा में भी इसे अब और अधिक एडवांस्ड फीचर्स के साथ संचालित किए जाने की उम्मीद है।
Mahindra XUV 3XO Design
आगामी नई जनरेशन xuv3XO बेहतरीन डिजाइन लैंग्वेज के साथ पेश होने वाला है। इसमें सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया ग्रिल के साथ नई सिल्क एलईडी हेडलाइट के साथ एलइडी डीआरएल और फोग लाइट हाउस मिलने वाला है। साइट प्रोफाइल में इसे बेहतरीन डिजाइन किया गया डायमंड कट एलॉय व्हील्स के साथ पीछे की तरफ नई कनेक्टेड सी आकार की एलइडी टेल लाइट के साथ स्टॉप लैंप माउंट और रियर वाइपर मिलने वाला है। वर्तमान संस्करण की तुलना में आगामी xuv3X0 काफी स्पोर्टी लुक के साथ पेश होने वाला है।
Mahindra XUV 3XO Engine
बोनट के नीचे इस नई एसयूवी को संचालित करने के लिए उम्मीद किया जा रहा है कि 1.2 लीटर नैचुरली एक्सपेक्टेड पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाने वाला है। इसके अलावा बीच में 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन का प्रयोग किया जाएगा। गियरबॉक्स विकल्प में से सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलने वाला है।
Price And Rivals
आगामी महिंद्रा xuv3X0 की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 10 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। जबकि इसका मुकाबला लांच होने के बाद Tata Nexon facelift, Hyundai Venue, Renault Kiger, Nissan Magnite, Maruti Fronx के साथ होने वाला है।