28 के माइलेज के साथ Maruti Fronx कर रही धमाल, एडवांस फीचर्स और गजब का पॉवर 

Maruti Fronx: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। मारुति सुजुकी की गाड़ियां भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद की जाती है। ‌ अगर आप एक बेहतरीन बजट फ्रेंडली एसयूवी की तलाश कर रहे हैं, तो फिर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प होने वाला है, जिस पर अप्रैल 2024 में कंपनी की तरफ से बेहतरीन ऑफर दिया जा रहा है। 

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स मारुति बलेनो पर आधारित एक क्रॉस ओवर एसयूवी है, जो कि अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस और कुछ कॉस्मेटिक परिवर्तनों के साथ आता है। आगे मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के बारे में सारी जानकारी दी गई है। 

Maruti Fronx
Maruti Fronx

Maruti Fronx Price And Offers 

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की कीमत भारतीय बाजार में 7.52 लाख रुपए से 13.04 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में कुल पांच वेरिएंट और 10 रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। इसमें आपको 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है और यह एक बेहतरीन 5 सीटर क्रॉसओवर एसयूवी है। 

इसके अलावा मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर वर्तमान में ₹32,000 का ऑफर दिया जा रहा है, जिसमें की नगद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल होने वाला है। 

Features and Safety list 

सुविधाओं में इसे 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हेड अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग और प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलता है। वहीं सुरक्षा सुविधा में इसे सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS के साथ EBD, 360 डिग्री कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलता है। 

Maruti Fronx
features

Engine And Mileage  

बोनट के नीचे इसे संचालित करने के लिए तीन इंजन विकल्पों का प्रयोग किया जाता है। इंजन विकल्प के बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है। 

EnginePowerTransmissionFuel Efficiency
1-litre Turbo-Petrol (Mild Hybrid)100 PS/148 Nm5-Speed Manual21.5 kmpl
1-litre Turbo-Petrol (Mild Hybrid)100 PS/148 Nm6-Speed Automatic20.1 kmpl
1.2-litre Dualjet Petrol90 PS/113 Nm5-Speed Manual21.79 kmpl
1.2-litre Dualjet Petrol90 PS/113 Nm5-Speed AMT22.89 kmpl
1.2-litre CNG77.5 PS/98.5 Nm5-Speed Manual28.51 km/kg
Maruti Fronx engine and mileage