Maruti Hustler launch : बाजार में एक नई गाड़ी पेश होने को तैयार हो रही है, जिसका नाम मारुति हसलर है. एक फोर व्हीलर निर्माता कंपनी मारुति इस गाड़ी को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस मारुति हसलर में बहुत से नई टेक्नोलॉजी के भी फीचर का इस्तेमाल कंपनी द्वारा किया गया है. इसी के साथ यह 4 सीट वाली गाडी होने वाली हैं. यह गाड़ी फीचर के साथ-साथ एक अच्छा खासा माइलेज भी आपको निकाल करके देगी. आगे इसके बारे में और सभी जानकारी दी गई है.
Maruti Hustler Price and Launch
मारुति हसलर की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी को एक बजट के अनुसार ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. मीडिया रिपोर्टर के अनुसार इस गाड़ी की शुरुआती कीमत लगभग 6 लाख रुपए से होने वाली है. साथी मारुति की यह गाड़ी और गाड़ियों से बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है. इसी के साथ ही इस मारुति की शानदार गाड़ी को भारतीय बाजार में 2024 के अंदर पेश किया जाने की उम्मीद है.
Maruti Hustler Feature
मारुति हसलर के फीचर की बात करें तो इसमें नई टेक्नोलॉजी के भी बहुत से फीचर दिए जाने की उम्मीद की जा रही है जैसे की सॉफ्ट गद्दार सीट, 360 डिग्री कैमरा, तीन एयर बैग, एयर कंडीशनर, मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल कंसोल, ऊपर की तरफ सनरूफ,पावर साइड मिरर, साइड कट में शानदार डिजाइन के साथ एलॉय व्हील,डिजिटल डिस्पले जैसे बहुत से फीचर इसमें मिलने की उम्मीद की जा रही है. इस गाड़ी के बजट के हिसाब से यह एक बेहतरीन फीचर है.
Maruti Hustler Engine
मारुति हसलर के इंजन की बात करें तो इसमें एक बहुत शानदार इंजन कंपनी द्वारा दिया जा रहा है जो की 658 सीसी यह इंजन JC08 तीन सलेंडर इंजन इसमें दिया गया हैं. इसी के साथ ही इसमें 658 सीसी का सेकंड वेरिएंट में भी टर्बो चाइल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है. वहीं इस गाड़ी के माइलेज क्षमता की बात करें तो इसमें 29 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज देने की क्षमता होने वाली है.
इस पोस्ट को भी पढ़े :प्रीमियम लुक के साथ पेश Zontes 350R Bike धाकड़ बाइक,इसका लुक से KTM को आया चक्कर जाने डिटेल
इस पोस्ट को भी पढ़े : TVS Radeon बाइक देती है 73 Km का कंटाप माइलेज, अब पेट्रोल की टेंशन ख़तम