टोयोटा की तगड़ी बेज़्जती कर रही Maruti की New XL7, हाईटेक फीचर्स के साथ तगड़ा इंजन से भरपूर 

Maruti New XL7: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी है। अगर कम बजट में एक सस्ती 7 सीटर गाड़ी तलाश किया जाए तो कोई सबसे पहला नाम मारुति की गाड़ियों का ही आता है। वर्तमान में मारुति के पास कई 7 सीटर गाड़ियां हैं। लेकिन आप मारुति एक नई 7 सीटर गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 

मारुति xl7 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कहां बहुत पहले ही लॉन्च कर दिया गया है, और अब इसे भारतीय बाजार में पेश किया जाने वाला है। आगे मारुति सुजुकी xl7 के बारे में सारी जानकारी दी गई है। 

Maruti New XL7 Design 

Maruti New XL7 Design
Maruti New XL7 Design

भारत में आने वाली नई मारुति xl7 का डिजाइन काफी हद तक मारुति xl6 के समान ही होने वाला है। हालांकि इसमें कई बड़े परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं, जैसे कि सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया एलइडी डीआरएल का साथ एलईडी हेडलाइट सेटअप, फोग लाइट सेटअप और नया बंपर। ‌

इसके अलावा साइट प्रोफाइल में भी इसे नया डिजाइन किया गया डायमंड कट एलॉय व्हील्स और पीछे की तरफ भी नया डिजाइन किया गया टैल लाइट के साथ संशोधित किया जाने वाला है। उम्मीद किया जा रहा है कि खास तरह भारतीय बाजार के लिए मारुति xl7 को और अधिक प्रीमियम बनाया जाएगा। 

केबिन और फीचर्स 

अंदर की तरफ केबिन में कुछ कॉस्मेटिक परिवर्तनों के साथ सेंट्रल कंट्रोलर डैशबोर्ड लेआउट के साथ नई स्टेरिंग व्हील प्रीमियम लेदर सीट मिलने वाला है। वही सुविधाओं में इसे सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने वाली है।

अन्य सुविधाओं में इसे सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पीछे की यात्रियों के लिए एसबीआई चार्जिंग पोर्ट के साथ है एक कंट्रोल्स शामिल है। ‌

इसके अलावा सुरक्षा सुविधा में भी से मल्टीप्ल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा शामिल है। 

इंजन स्पेसिफिकेशन 

बोनेट करें इसी से संचालित करने के लिए 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाने वाला है जो कि वर्तमान में भारतीय बाजार में मारुति xl6 के अंदर उपलब्ध है। ‌ हालांकि इस इंजन विकल्प और अधिक पावर देने के लिए कस्टमाइज्ड किया जाने वाला है। यह इंजन विकल्प मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों गियर बॉक्स के साथ पेश होने वाला है। ‌ ‌

Maruti New XL7 कीमत 

आगामी मारुति xl7 की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 12 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होने की उम्मीद है। 

Also Read:- Maruti की तगड़ी बेज्जती कर रही Toyota की ये सस्ती कार, 28 के माइलेज के साथ हाईटेक फीचर्स ओर दमदार पॉवर 

Also Read:- Maruti Brezza ने मजाया कहर, लाजवाब फीचर्स ओर हाईटेक सुरक्षा के साथ दमदार पॉवर का खजाना 

Also Read:- Maruti Celerio का नया अवतार कर रहा सबको दिवाना, टॉप फीचर्स ने लगाई सबके दिलो में आग

Shivam Raj

मेरा नाम शिवम कुमार है, और ऑटोमोबाइल मेरा जुनून है! 2021 से, मैं इस क्षेत्र में लगातार काम कर रहा हूं। कारों और बाइक्स के दीवाने होने के नाते, मुझे वाहनों से जुड़ी खबरें पढ़ने और लिखने में बहुत मज़ा आता है। यही कारण है कि मैंने हिंदी भाषा में ऑटो समाचार देने का फैसला किया, ताकि सभी वाहन प्रेमियों तक नवीनतम जानकारी पहुंचाई जा सके।