Maruti Suzuki Swift LXI Launch कम कीमत मे ज्यादा का मजा, कीमत इतनी

Maruti Suzuki Swift LXI Launch : Maruti कंपनी भारतीय फॉर व्हीलर मार्केट में एक से बढ़कर एक शानदार गाड़ियों को लांच करती है और इसी के साथ मारुति कंपनी ने अब Suzuki Swift LXI को लॉन्च किया है। चलिए इस Suzuki Swift LXI की लॉन्च डेट, फीचर्स, इंजन और इससे सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी को डिटेल्स में जानते हैं। 

Maruti Suzuki Swift LXI Launch  

Maruti Suzuki Swift LXI Launch की बात करें तो भारतीय मार्केट में कंपनी ने इस गाड़ी को 9 मई, 2024 को लॉन्च किया है। Maruti Suzuki Swift LXI मौजूदा कार की तुलना में 15mm ज्यादा लम्बी, 40mm कम चौड़ी और 30mm ज्यादा ऊँची है। Maruti Suzuki Swift LXI Launch 2024 में नया फ्रंट बंपर शामिल है, जिससे इसके हेडलाइंस पोजीशन में थोड़ा बदलाव देखने को मिलता है। 

Maruti Suzuki Swift LXI Launch
Maruti Suzuki Swift LXI Launch

Maruti Suzuki Swift LXI Features

Maruti Suzuki Swift LXI के फीचर्स की बात करें तो इसमें नई टेक्नोलॉजी के फीचर्स दिए गए हैं जैसे इंस्ट्रूमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील, 360 डिग्री कैमरा, साइड कट में एलॉय व्हील, मुलायम  सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक AC कंट्रोल, टच स्क्रीन डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, मोबाइल कनेक्टिविटी, इंटरनेट कनेक्टिविटी,  एयरबैग की सुविधा, जैसे बहुत से फीचर इसमें शामिल हैं। यह Swift LXI 5 सीटर पेट्रोल कार है।

Maruti Suzuki Swift LXI Engine and Transmission

Maruti Suzuki Swift LXI के इंजन  और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें कंपनी ने Manual ट्रांसमिशन के साथ 1197 cc इंजन दिया है। यह 1197 cc इंजन 80.46bhp@5700rpm की पावर के साथ  111.7nm@4300rpm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Maruti Suzuki Swift LXI Colours and Mileage

Maruti Suzuki Swift LXI के कलर्स और माइलेज की बात करें तो कंपनी ने इस वेरिएंट में 9 कलर्स ऑप्शन दिए है जो पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मैटेलिक मैग्मा ग्रे, metallic sizzling रेड, पर्ल आर्कटिक व्हाइट मिडनाइट ब्लैक, luster ब्लू with पर्ल मिडनाइट ब्लैक roof,  prime novel ऑरेंज, prime luster ब्लू, prime splendid सिल्वर and sizzling रेड with पर्ल मिडनाइट ब्लैक roof कलर ऑप्शन है। साथ ही यह कार 24.8 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti Suzuki Swift LXI Price

Maruti Suzuki Swift LXI के कीमत की बात करें तो गाज़ियाबाद में इसकी प्राइस 6.49 लाख रूपये है और इस Swift LXI की टॉप वैरिएंट की प्राइस 9.64 लाख रूपये है। 

ऐसे ही ढेर सारे जरुरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें vahankhabar.com के साथ धन्यवाद !

Latest Posts :