केवल 1,40,000 में ही बिक रही, Maruti कि ये शानदार लुक वाली फोर व्हीलर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Swift: हम आज आपके लिए एक बेहतरीन सौदा लाए हैं जिसके तहत आप Maruti Swift, पूरी तरह से रेड कलर में, 1.40 लाख रुपये में खरीदकर अपना बना सकते हैं। जो EMI या फाइनेंस की जरूरत नहीं होगी। दरअसल यह एक सेकंड हैंड कार है, परंतु इसकी कंडीशन देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। कम कीमत होने के बावजूद भी इसकी कंडीशन काफी शानदार है। तो चलिए आपको इस फोर व्हीलर और इस पर मिलने वाले शानदार डील के बारे में विस्तार से बताते हैं।

कैसी है कार की कंडीशन

Maruti Swift
Maruti Swift

पहले इस फोर व्हीलर की स्थिति बताते हैं। आपको बता दें कि यह फोर व्हीलर CNG के साथ आता है और पूरी तरह से रेड रंग की चमचमाती कंडीशन में उपलब्ध है। जिस पर कोई स्क्रैचेज नहीं होगा। गाड़ी का बाहरी भाग और इंजन काफी सुंदर है।

पावरफुल इंजन और माइलेज

1197 सीसी का चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन मारुति स्विफ्ट का माइलेज और शक्ति देता है। जो 74 बीएचपी की अधिकतर पावर और 114 एनएम का पिक टॉक उत्पन्न करता है। यह सीएनजी के साथ भी 24.9 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक की माइलेज देता है।

Maruti Swift की कीमत

Maruti Swift की प्रारंभिक कीमत भारत में आज 4.7 लाख रुपए से 6.71 लाख रुपए तक है। लेकिन ऑन रोड इसकी लागत और अधिक होती है। लेकिन इसका दूसरा संस्करण 1.40 लाख रुपये में उपलब्ध है। चलिए बताओ कहां से।

यहां पर बिक रही ये कार

आपको बता दें कि यह Maruti Swift फोर व्हीलर है जो 2010 मॉडल कार है और 68,000 किलोमीटर चल चुका है। यह दिल्ली नंबर रजिस्टर है और सीएनजी के साथ आता है, इसकी कंडीशन काफी अच्छी है। यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो SS Motors डीलरशिप, दिल्ली में इस फोर व्हीलर को मात्र 1.40 लाख रुपये में बेच रहा है।

ये भी पढिये:

Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार की भारत में टेस्टिंग शुरू, अगले साल हो सकती है लॉन्च, देखें खास बातें

अब OLA, Author की होने वाली है छुट्टी, Honda activa इलेक्ट्रिक ने मचाया धमाल 

Ultraviolette F77 लॉन्च हुआ यह जादुई बाइक, 342Km का रेंज ने मचाया भारतीय बाजारों में धमाल

MG की नई SUV VS HEV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, धांसू फीचर्स और दमदार लुक

Himanshu Yadav

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम हिमांशू यादव है और मैं इटावा उत्तर प्रदेश में रहता हूं | मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं vahankhabar.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद