Maruti XL7 New Premium 7 seater: मारुति भारतीय बाजार की एक प्रसिद्ध कार्य निर्माता कंपनी है। मारुति भारतीय बाजार में सबसे बड़ी पोर्टफोलियो के साथ आती है, जिसमें एक से एक बेहतरीन गाड़ियां शामिल है। अगर सस्ते कीमत पर एक 7 सीटर गाड़ी की बात की जाए तो फिर इसमें मारुति का नाम सबसे पहले आता है।
लेकिन अब मारुति अपनी एक मिड लेवल की लग्जरी 7 सीटर गाड़ी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो की मारुति xl6 के स्थान पर पेश होने वाली है। यह बेहतरीन डिजाइन के साथ नए लग्जरी फीचर्स के साथ लांच होने वाली है। आगे नई जेनरेशन मारुति xl7 प्रीमियम 7 सीटर गाड़ी के बारे में सारी जानकारी दी गई है।
Maruti XL7 New Premium 7 seater
मारुति xl7 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, लेकिन भारतीय बाजार में केवल xl6 और अर्टिगा ही 7 सीटर गाड़ी के रूप में उपलब्ध है। मारुति अपनी इसी कमी को पूरा करने के लिए नई XL7 को लांच कर रही है, जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर XL7 की तुलना से कुछ अलग डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित होने वाली है।
इसे नया डिजाइन किया गया एलईडी हेडलाइट सेटअप, एलइडी डीआरएल और फोग लाइट सेटअप मिलने वाला है। सामने की ग्रिल और बंपर को भी संशोधित किया जाने वाला है, जब उसकी इसके साइड प्रोफाइल में भी नया डिजाइन किया गया डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिलने वाला है। पीछे की तरफ पीछे नई एलइडी टैल लाइट के साथ संशोधित बंपर और ऊपर की तरफ शार्क फिन एंटीना मिलने वाला है।
केविन और फीचर्स
अंदर की तरफ केबिन काफी हद तक वर्तमान XL6 के समान ही होने वाला है। हालांकि इसके केबिन में हमें कई बड़े परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं। उम्मीद किया जा रहा है कि इसमें नया डिजाइन किया गया सेंट्रल कंसल के साथ नया डैशबोर्ड लेआउट और प्रीमियम लेदर सीट मिलने वाला है।
इसके साथ ही इसमें अब बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने वाली है। अन्य सुरक्षा उपकरण में मल्टीप्ल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, 360 डिग्री कैमरा और रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा मिलने वाला है।
इंजन स्पेसिफिकेशन
बोनट के नीचे इसे वर्तमान मारुति xl6 के इंजन के साथ ही संचालित किया जाएगा। हालांकि इस इंजन को अधिक पावर जेनरेट करने के लिए संशोधित किया जाने वाला है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ संचालित होने वाली है। इसके अलावा कंपनी इसे माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी के साथ संचालित करेगी, जिस कारण से यह और अधिक माइलेज प्रदान करने वाला है। हालांकि इंजन विकल्प के बारे में अभी तक मारुति की तरफ से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
कीमत
मारुति xl7 की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 8 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होने की उम्मीद है। लेकिन ध्यान दें यह कीमत लॉन्च के समय कम और अधिक भी हो सकता है।
लांच होने के बाद इसका मुकाबला सीधे तौर पर kia Carens और टोयोटा की गाड़ियों के साथ होने वाला है।
Also Read:- Scorpio का सिस्टम फैल कर रही Maruti की New Ertiga, लेटेस्ट फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन से लैस
Also Read:- Maruti की इस सस्ती कार ने किया धमाका, 28 के माइलेज के साथ तगड़ा इंजन ओर लेटेस्ट फीचर्स
Also Read:- Maruti का खेल बिगाड़ रही Toyota की Mini Fortuner, एडवांस फीचर्स के साथ दमदार पॉवर से भरपूर