New Force Gurkha 5 Door करने Thar का सिस्टम हैंग हुई लॉन्च, बस इतनी कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Force Gurkha 5 Door Price In India : भारत में आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस Force Gurkha लॉन्च हो चुका है। कंपनी ने इस एसयूवी में 5 डोर दिए हैं। इस पांच दरवाजे वाले Force Gurkha की लोकप्रियता लोगों के बीच काफी तगड़ी हो गई है। साथ ही इसमें नए फीचर्स और ज्यादा पावरफुल डीजल इंजन भी दिया गया है। 

Force Gurkha 5 Door के लॉन्च होते ही 29 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी है। साथ ही इस Force Gurkha में कई टॉप मुख्य फीचर्स दिए गए हैं। इच्छुक ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं। चलिए आगे हम लोग इस धमाकेदार Force Gurkha 5 Door की प्राइस, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, लुक, साइज और इससे सम्बन्धित सभी जानकारियों को जानते हैं। 

New Force Gurkha 5 Door Price In India

New Force Gurkha 5 Door
New Force Gurkha 5 Door

बात करें Force Gurkha 5 Door Price In India की तो कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 18 लाख रूपये रखी है। इस प्राइस में हमें इसके अंदर कई बेहतरीन फीचर्स प्रदान किए जा रहे हैं। Force Gurkha 5 Door को कंपनी ने 1 वेरिएंट में उपलब्ध कराया है, जिसमें गुरखा 5 डोर डीजल बेस मॉडल है और फोर्स गुरखा 5 डोर डीजल टॉप मॉडल है।

New Force Gurkha 5 Door Specification

इसकी स्पेसिफिकेशन की इससे संबंधित जानकारी निचे दी जा रही है –

SpecificationDetails
ModelForce Gurkha 5 Door
PriceRs. 18 Lakh
Fuel TypeDiesel
Number of Cylinders4
Maximum Torque320nm@1400-2600rpm
Transmission TypeManual
Body TypeSUV
Engine Displacement2596 cc
Maximum Power138.08bhp@3200rpm
Seating Capacity7
Fuel Tank Capacity63.5 litres
Ground Clearance Unladen233 (mm)

New Force Gurkha 5 Door Look and Design

New Force Gurkha 5 Door
New Force Gurkha 5 Door

कंपनी ने Force Gurkha में फ्रंट – एंड डिजाइन, हेडलाइट्स, बम्पर और स्नोर्कल को 3 डोर वर्जन के जैसा ही बनाये रखा है। इसके डिजाइन में कंपनी द्वारा सबसे अहम बदलाव यह किया गया है की इसमें दो और दरवाजों को जोड़ा गया है और इसका 5 डोर वर्जन अपने शार्ट – व्हील – बेस मॉडल की तुलना में काफी लम्बा है। एक और अहम बात अंतर ऑल-टेरेन (एटी) टायरों में एक नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील हैं। इसके 3-डोर मॉडल में भी ऑल-टेरेन मिलता है।

New Force Gurkha 5 Door Interior

बात करें इसके इंटीरियर की तो ये भी 3-डोर Force Gurkha के जैसा ही है। इसमें सिंगल स्लैट ग्रिल, फेंडर माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स, सर्कूलर LED हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स, कॉर्नरिंग सिस्टम के साथ फॉग लाइट, रूफ रैक, चंकी व्हील आर्क दिया गया है। इसके इंटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव यह किया गया है कि इसमें बैठने के लिए एक अतिरिक्त पंक्ति को जोड़ा गया है।

New Force Gurkha 5 Door Size

बात करें Gurkha 5 Door के साइज की तो इसकी लम्बाई 4390 mm, चौड़ाई 1865 mm और ऊंचाई 2095 mm है। यह साइज में बड़ा है इसलिए इसमें 2825mm का व्हीलबेस और 6.3 मीटर का टर्निंग रेडियस मिलता है। साथ है इसमें 233 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। जो SUV 34 डिग्री ग्रेडिबिलिटी के साथ आता है। कंपनी ने इसमें 18 इंच का अलॉय व्हील दिया है और इसकी वाटर रीडिंग कैपेसिटी भी 700 mm दी गई है, जो इसे बिना रुके खराब और पानी से भरे रास्तों पर भी आसानी से बिना रुके आगे बढ़ाने में सहायता करता है।

New Force Gurkha 5 Door Engine and Transmission

बात करें Force Gurkha 5 Door के इंजन और ट्रांसमिशन की तो इसमें 2.6-लीटर डीजल इंजन (140पीएस/320एनएम) दिया गया है। साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-व्हील-ड्राइवट्रेन भी दी गई है।

New Force Gurkha 5 Door Features and Seating Capacity

New Force Gurkha 5 Door
Digital insturment cluster

बात करें Force Gurkha 5 Door के फीचर्स की तो इसमें 9.0 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, एपल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, पावर्ड ORVM, टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर कैमरा और डुअल एयरबैग दिया गया है। अगर इसके सीटिंग कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 7 लोग बैठ सकते हैं।

New Force Gurkha 5 Door Colors

इसकी कलर की बात की जाये तो ये चार कलर में उपलब्ध है- रेड, ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक कलर के ऑप्शंस दिए गए हैं।

Manisha Jaiswal