Punch के भी पुर्जे ढीले कर रही New Mahindra XUV 200, फाड़ू फीचर्स के साथ दमदार पॉवर 

New Mahindra XUV 200: महिंद्रा बहुत जल्द भारती बाजार में अपनी नई जनरेशन XUV200 लॉन्च करने की तैयारी में है। महिंद्रा की XUV200 लांच होने के बाद टाटा पंच और हुंडई एक्सटर जैसे गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने वाली है। महिंद्रा माइक्रो एसीबी सेगमेंट के के अंदर XUV200 के साथ आने की तैयारी में है। नई जनरेशन महिंद्र एक्सयूवी 200 स्मार्ट डिजाइन, पावरफुल इंजन और हाईटेक फीचर्स के साथ पेश करने वाली है। आगे महिंद्र एक्सयूवी 200 के बारे में सारी जानकारी दी गई है। 

Mahindra XUV 200 Design 

आगामी नई जनरेशन महिंद्र एक्सयूवी 200 का डिजाइन काफी हद तक फ्यूचरिस्टिक और एग्रेसिव होने वाला है। ‌ इसमें सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया ग्रिल के साथ महिंद्रा का नया ट्विन पिक लोगों और पूर्ण एलइडी लाइटिंग सेटअप के साथ एलईडी हेडलाइट और फोग लाइट सेटअप मिलने वाला है। साइड प्रोफाइल में इस नए डायमंड कट एलॉय व्हील्स के साथ पीछे की तरफ नई एलइडी टैल लाइट मिलने वाली है। 

Mahindra XUV 200
Mahindra XUV 200

केबिन और फीचर्स 

अंदर की तरफ केबिन में महिंद्र एक्सयूवी 200 को नया डिजाइन किया गया सेंटर कंसोल के साथ डैशबोर्ड लेआउट और प्रीमियम लेदर सीट मिलने वाली है। इसमें कई स्थानों पर सॉफ्ट टच की सुविधा के साथ केबिन को व्हाइट थीम के साथ पेश किया जाने वाला है। 

सुविधाओं में इसे 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने वाली है। ‌अन्य हाईलाइट में से वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हेड अप डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलता है। 

सुरक्षा सुविधा में भी इस मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और 360 डिग्री कैमरा मिलने वाला है। 

इंजन 

बोनट के नीचे आगामी महिंद्र एक्सयूवी 200 को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित किया जाएगा, जो की सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड AMT गियर बॉक्स के साथ पेश होने वाला है। बेहतरीन माइलेज के लिए इसमें इंजन आइडियल स्टार्ट स्टॉप फंक्शन के साथ पेश किया जाएगा। ‌ हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से महिंद्र एक्सयूवी 200 के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। ‌

कीमत 

आगामी महिंद्र एक्सयूवी 200 कीमत भारतीय बाजार में करीबन ₹800000 एक्स शोरूम के साथ शुरू होने की उम्मीद है। ‌

Also Read:- कोड़ियो के भाव Mahindra Bolero, Alto से भी सस्ती कीमत पर, दमदार पॉवर ओर फीचर्स के साथ 

Shivam Raj

मेरा नाम शिवम कुमार है, और ऑटोमोबाइल मेरा जुनून है! 2021 से, मैं इस क्षेत्र में लगातार काम कर रहा हूं। कारों और बाइक्स के दीवाने होने के नाते, मुझे वाहनों से जुड़ी खबरें पढ़ने और लिखने में बहुत मज़ा आता है। यही कारण है कि मैंने हिंदी भाषा में ऑटो समाचार देने का फैसला किया, ताकि सभी वाहन प्रेमियों तक नवीनतम जानकारी पहुंचाई जा सके।