Innova का घमंड तोड़ने आ रही New Maruti XL7, 35 Kmpl के माइलेज के साथ दमदार पॉवर ओर फीचर्स से भरपूर 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

New Maruti XL7: मारुति सुजुकी बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी नई और प्रीमियम 7 सीटर गाड़ी XL7 को लॉन्च करने जा रही है। मारुति की नई XL7 काफी ज्यादा हाईटेक फीचर से लोडेड होने के साथ-साथ बेहतरीन पावर और लगभग 35 Kmpl के माइलेज के साथ आने वाली है। मारुति भारतीय बाजार के सबसे ज्यादा भरोसेमंद और रिलायबल कार निर्माता कंपनियों में से एक है।

अरे यही कारण है कि मारुति की गाड़ियां सबसे अधिक बिक्री होती है। और अब मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में XL6 के ऊपर अपनी नई जनरेशन मारुति सुजुकी XL7 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आगे नई जनरेशन मारुति XL7 के बारे में सारी जानकारियां दी गई है। 

New Maruti XL7 Dimension

मारुति सुजुकी xl7 मैं आपको 4450 एमएम की लंबाई, 17775 एमएम की चौड़ाई, 1710 एमएम की ऊंचाई और 2470mm का व्हीलबेस मिलता है। इसके साथ ही इसमें आपको 195mm से 200mm तक का ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर किया गया है। ‌

डिजाइन 

Maruti XL7
Maruti XL7

मारुति xl7 का डिजाइन मारुति सुजुकी xl6 के समान ही होने वाला है। हालांकि इसमें कई बड़े परिवर्तन हमें देखने को मिल सकते हैं, खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए इसमें नया डिजाइन किया गया ग्रिल के साथ नई एलइडी डीआरएल और प्रोजेक्टर हैडलाइट सेटअप के साथ नया फोग लाइट सेटअप मिलने वाला है। साइट प्रोफाइल में इस नए डिज़ाइन किए गए डायमंड कट एलॉय व्हील्स के साथ रूफ रेल्स और पीछे की तरफ हमें नई एलइडी टैल लाइट मिलने वाली है। यह एक प्रीमियम 7 सीटर गाड़ी के रूप में लांच होने वाली है। ‌

फीचर्स और सुरक्षा 

सुविधाओं में मारुति सुजुकी xl7 को अब बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने वाली है। इसके साथ ही इसमें और भी कई हाईटेक फीचर्स मिलेंगे, जैसे कि ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, पीछे की यात्रियों के लिए यूएसबी चार्जिंग सॉकेट के साथ अस कंट्रोल्स और प्रीमियम लेदर सीट के साथ अच्छी क्वालिटी का साउंड सिस्टम मिलने वाला है। 

सुरक्षा सुविधा में इस मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, हिल हॉल एसिस्ट और सभी पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलने वाला है। 

इंजन और माइलेज 

बोनट के नीचे इसे संचालित करने के लिए 1.5 लीटर  K15B पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाने वाला है जो कि अब माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी के साथ पेश होने वाली है। यह इंजन लगभग 105 Bhp और 138 Nm का टॉर्क जनरेट करने वाली है। गियरबॉक्स विकल्प में से पांच स्पीड मैनुअल के साथ चार स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलने वाला है।

माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी के साथ उम्मीद किया जा रहा है, कि इसमें आपको लगभग 35 Kmpl का माइलेज मिलने वाला है। 

कीमत 

आगामी मारुति सुजुकी xl7 की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 13 लाख रुपए एक्स शोरूम के साथ शुरू होने की उम्मीद है। जबकि इस कब तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है,उम्मीद है बहुत जल्द इसके बारे में सारी जानकारियां सामने आएगी। 

Also Read:- 34 KMPL के माइलेज में आ रही डैशिंग लुक वाली Maruti की Swift 2024, कम कीमत में टाटा भी फैल 

Shivam Raj

मेरा नाम शिवम कुमार है, और ऑटोमोबाइल मेरा जुनून है! 2021 से, मैं इस क्षेत्र में लगातार काम कर रहा हूं। कारों और बाइक्स के दीवाने होने के नाते, मुझे वाहनों से जुड़ी खबरें पढ़ने और लिखने में बहुत मज़ा आता है। यही कारण है कि मैंने हिंदी भाषा में ऑटो समाचार देने का फैसला किया, ताकि सभी वाहन प्रेमियों तक नवीनतम जानकारी पहुंचाई जा सके।