अपनी ही Scorpio का सिस्टम करने फैल, New Thar Roxx कमाल की कीमत पर हुई लॉन्च, कीमत उड़ा देगी होस 

New Thar Roxx Price in India: महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन महिंद्रा थार रॉक्स को लांच कर दिया है, लेकिन पुराने थार के तुलना में काफी बेहतरीन फीचर्स, डिजाइन और इंजन विकल्प के साथ आती है। कंपनी ने लॉन्च के साथ ही इसकी कीमतों के बारे में भी खुलासा कर दिया है। ‌

आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप के माध्यम से कर सकते हैं।आगे नई जेनरेशन महिंद्रा थार रॉक्स के बारे में सारी जानकारी दी गई है। 

New Thar Roxx Price in India

महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत भारतीय बाजार में 12.99 लाख रुपए एक्स शोरूम के साथ शुरू होती है। ‌ यह 5 सीटर ऑफ रोडिंग गाड़ी है, जिसमे की आपको बेहतरीन कंट्रोल दिए गए हैं। महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग काफी समय से भारतीय बाजार में चल रही है, और इसने बुकिंग शुरू होते ही कुछ ही घंटे के बाद 2,00,000 यूनिटों की बुकिंग भी प्राप्त कर ली है। 

New Thar Roxx Price
New Thar Roxx Price

New Thar Roxx डिजाइन 

महिंद्रा थार रॉक्स वर्तमान में बिक्री के लिए उपलब्ध महिंद्रा थार से प्रेरित है। ‌ यह महिंद्रा थार का ही एक पांच डोर संस्करण है जिसे की बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया बॉक्सी लूक के साथ नई एलइडी हैडलाइट और नया C आकार में एलइडी डीआरएल दिया गया है। इसी के साथ सामने की तरफ इसमें सिक्स स्लॉट ग्रिल और सिल्वर फिनिश के साथ बंपर मिलता है। महिंद्रा थार का  नया लुक लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। 

साइट प्रोफाइल में C पिलर पर डोर हैंडल्स के साथ नया डिजाइन किया गया डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिलता है, जबकि पीछे की तरफ वर्तमान थार के ही समान काफी हद तक डिजाइन दिया गया है। लेकिन महिंद्रा थार रॉक्स के कुछ डिजाइन एलिमेंट्स लोगों को उतने पसंद ना आए। ‌

इंटीरियर और फीचर्स 

अंदर की तरफ हमें व्हाइट लेदर उपहोस्ल्टरी का प्रयोग के साथ नया डैशबोर्ड लेआउट के साथ कई स्थानों पर कॉपर फिनिश और स्टिचिंग भी देखने को मिलती है। इसके साथ ही इसमें आगे के पैसेंजर के लिए आर्म्रेस्ट की सुविधा भी दी गई है। और पीछे के पैसेंजर के लिए अब लिस्ट की सुविधा के साथ 3 पॉइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाइट एडजेस्टेबल हेड रेस्ट कि भी सुविधा उपलब्ध है। ‌

New Thar Roxx
New Thar Roxx features/interior

सुविधाओं में इसे 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमेटिक AC कंट्रोल, पीछे की यात्रियों के लिए AC कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल,हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सेट, बिना चाबी के एंट्री और बेहतरीन माइलेज के लिए कुछ स्टार्ट स्टॉप बटन भी मिलता है। 

सुरक्षा सुविधा 

महिंद्रा की तरफ से नई थार रॉक्स को सिक्स एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिलने वाला है। इसके अलावा भी इसमें 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS की सुविधा दी गई है, जिसमें लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, आगे और पीछे टकराव से बचाव शामिल है। ‌

New Thar Roxx
New Thar Roxx

इंजन 

बोनट के नीचे इसे वर्तमान इंजन विकल्प के साथ ही संचालित किया गया है, लेकिन इसके इंजन को और अधिक पावर देने के लिए संशोधित किया गया है। 

2.00 लीटर चार सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन अब 160 Bhp और 330 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। जबकि 2.2 लीटर चार सिलेंडर एम हॉक डीजल इंजन 150 Bhp और 330 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजीनियर विकल्पों को सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक के साथ इलेक्ट्रॉनिक फोर बाई फोर की सुविधा दी गई है। ‌

Also Read:- Mahindra का करने सिस्टम हैंग, अब नए अवतार में Hyundai Alcazar होगी लॉन्च, मिलेंगे हाईटेक फीचर्स ओर दमदार पॉवर 

vahankhabar.com

vahankhabar.com has been writing content on our website for a long time which covers news of bikes, cars and smartphones