गरीबों की मसीहा बनेगी Ola Roadster X Electrick Bike मात्र 74,999 रूपए कीमत पर लॉन्च, देखें फीचर्स और रेंज 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ओला इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Ola Roadster X को लांच कर दिया है। इसे काफी प्रीमियम फीचर्स और सस्ती कीमत पर पेश की गई है। इसके साथ आपको काफी शानदार रेंज भी देखने को मिलता है। Roadster X को तीन वेरिएंट के साथ पेश की गई है ओला रोडस्टर एक्स 2.5kWh, 3.5kWh, and 4.5kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है। आगे Roadster X के फीचर्स, कीमत और इसकी पूरी जानकारी को विस्तार से बताइए गई है। 

Ola Roadster X Price

Ola Roadster x की कीमत भारतीय बाजार में 2.5 किलोवाट बैटरी विकल्प की कीमत 74,999 रुपए, 3.5 किलोवाट बैटरी विकल्प की कीमत 84,999 रुपए, 4.5 किलोवाट बैट्री पैक विकल्प की कीमत 99,999 रुपए एक्स शोरूम बेंगलुरू रखी गई है। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों के लिए अलग-अलग बैटरी सेटअप भी ऑफर कर रही है आप अपने पसंद के अनुसार 3 किलोवाट 4.5 किलोवाट और 6 किलोवाट की बैटरी विकल्प के साथ खरीद सकते हैं जिसकी कीमत आपको 1,04,999 रुपए, 1,19,999 रुपए और 1,39,999 रुपए रखी गई है। 

Ola Roadster X
Ola Roadster X

Ola Roadster X Features

ओला रजिस्टर एक्स को बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया गया है इसमें 4.3 इंच एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है इसमें तीन राइट मोड- नॉर्मल, सपोर्ट और इको मोड मिलता है। इसमें आपको ओला मेप, नेवीगेशन सिस्टम, एडवांस्ड रीजन, क्रूज कंट्रोल, DIY मोड, टीपीएमएस अलर्ट, ओटीए अपडेट, डिजिटल की अनलॉक और ओला इलेक्ट्रिक ऐप कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसके अन्य सुविधा में इसके टॉप मॉडल में आपको हाइपर, स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको मोड मिलता है। साथ ही इसमें आपको प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, क्रूज कंट्रोल, पार्टी मोड, टैम्पर अलर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलता है। 

Ola Roadster X Range

ओला रोडस्टर एक्स के पावर ट्रेन की बात करें तो इसके टॉप मॉडल में 200 किलोमीटर की अधिकतम रेंज और 124 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 11 किलोवाट की पावरफुल मोटर के द्वारा संचालित है। और इसके रोडस्टर मॉडल में 13 किलोवाट का दमदार मोटर दिया गया है जो 126 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलती है। इस मोटर के साथ 248 किलोमीटर की अधिकतम रेंज मिलता है। 

Ola Roadster X Brakes

ओला रोडस्टर एक्स और रोडस्टर के हार्डवेयर और ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए आगे की ओर टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। और इसके ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है। 

Read More:- Ola से लाख गुणा अच्छा है Ather की ये electric scooter, कंटाप रेंज से उड़ा दिया सबका होश 

Read More:- अब OLA, Author की होने वाली है छुट्टी, Honda activa इलेक्ट्रिक ने मचाया धमाल 

Sudhir

Sudhir has been writing content in the automobile and tech category for a long time. He is a professional content writer and has an experience of almost 4 years