OLA S1 Air के आधुनिक फीचर और कीमत की जाने डिटेल्स

OLA S1 Air Features : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल एक के बाद एक आते ही जा रहे हैं, उन्हें सब में ओला S1 एयर अपने शानदार लुक और बेहतरीन फीचर से भारतीय बाजार में बहुत प्रसिद्ध हो रहा है. यह स्कूटर भारतीय मार्केट में एक वेरिएंट और 6 बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ में आता है. अगर आप इस 2024 के मौके पर इलेक्ट्रिक व्हीकल ढूंढ रहे हैं. तो यह ओला S1 आपके लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती है. आगे ओला S1 एयर की कीमत और फीचर की सभी जानकारी दी गई है

OLA S1 Air review
OLA S1 Air review

OLA S1 Air Price 

ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक के मामले में एक बहुत शानदार स्कूटी है, इस स्कूटी की कीमत कंपनी द्वारा 1,16,874 लाख रुपया हैं, इसी के साथ ही इसके प्रसिद्ध कलर जो की मार्केट में बहुत फेमस है, इसके ब्लू कलर, नियॉन कलर, और इस स्कूटी का मिडनाइट ब्लू कलर मार्केट में बहुत प्रसिद्ध है. 

OLA S1 Air शानदार फीचर्स 

ओला S1 और के शानदार परफॉर्मेंस और फीचर मैं देख तो यह आती है 7 इंच का टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, जीपीएस नेविगेशन सिस्टम, इसी के साथ ही रिवर्स मोड, एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, म्यूजिक सिस्टम, जैसे शानदार फीचर की सुविधा इलेक्ट्रिक स्कूटी में कंपनी द्वारा दी गई है. 

OLA S1 Air feature
OLA S1 Air feature

इन्हीं सब फीचर के साथ में इस स्कूटी का कुल वजन 108 किलो का है, और इस स्कूटी में बैठने लायक स्पेस 805 mm का दिया गया है, जिसमें आराम से दो लोग बैठ सकते हैं. 

OLA S1 Air बैटरी परफॉरमेंस

ओला S1 की बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो इस स्कूटी को परफॉर्मेंस देने के लिए इसमें 6 किलोवाट की पीक पावर और पावर देने के लिए इसमें 3kWh की बैटरी पैक दिया जाता है, यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगाती है. एक बार फुल चार्ज होकर यह 90 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ में 151 किलोमीटर तक का जबरदस्त रेंज परफॉर्मेंस निकाल करके देता है. 

OLA S1 Air सस्पेंशन और ब्रेक्स 

इस स्कूटी को एक शानदार लुक देने में कहीं ना कहीं इसके सस्पेंशन और ब्रेक का भी बहुत बड़ा हाथ है, इस स्कूटी के सस्पेंशन में कंपनी द्वारा आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की और ट्विन शॉक अब्सॉरबेर सस्पेंशन की सुविधा दी जाती है. इसके अलावा इसके ब्रेकिंग में दोनों पहिये पर ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा दी गई है.

OLA S1 Air rivals 

भारतीय बाजार में इस ओला S1 एयर का मुकाबला सीधी तौर पर किसी भी स्कूटी से नहीं होता है क्योंकि यह अपने सेगमेंट और फीचर में सब चीज आधुनिक देती है, इसी के साथ ही इस स्कूटी का मुकाबला कीमत के मामले में टीवीएस आइक्यूब, बजाज चेतक, सिंपल वन और सिंपल एनर्जी जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटी से होता है. 

इस पोस्ट को भी पढ़े : Toyota Urban Cruise Electric 2025 Launch in India with 550km Range and Powerful Features

Nikhil